सरवानिया महाराज शहर के दरवाजा व पिपली चोक पर नही है सुविधा घर, राहगीर व दुकानदार हो रहे परेशान
सरवानिया महाराज :- शहर में स्थित मुख्य बाजार, दरवाजा तथा पिपलीचोक में सार्वजनिक सुविधा घर नहीं होने के कारण आम लोगों को तथा खासकर महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरवाजा क्षेत्र व पिपलीचोक में सार्वजनिक सुविधा घर नहीं होने के कारण यहां आने वाले ग्राहकों तथा यात्रियों तथा आमलोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही दुकानदार भी काफी परेशान है। दुकानदारों ने दरवाजा व पिपलीचोक में सार्वजनिक सुविधा घर बनाने की मांग की है। दुकानदारों का कहना था कि सरकार की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को खुले में शौच व गंदगी न करने के लिए जागरूक किया जाता है, लेकिन शहर में स्थित मुख्य चोराया पिपलीचोक व दरवाजा पर एक भी सार्वजनिक सुविधा घर नहीं बनाया गया है। इस कारण बाजार में आने वाले ग्राहकों यात्रियों तथा महिलाओं सहित दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शौचालय नहीं होने की दशा में यहां पर जगह जगह गंदगी के हालात हैं और बीमारियां फैलने का खतरा बना है। दुकानदारों ने दरवाजा व पिपलीचोक पर सार्वजनिक सुविधा घर बनाने की मांग की है। सरवानिया महाराज नगरपरिषद को बने आज नो साल हो गए है लेकिन अभी तक छोटी छोटी समस्याओं का निराकरण नही हो पाया है। वही बस स्टैंड स्थित बने शौचालय की हालत भी बद से बतर बनी हुए है वहा पर आए दिन टॉयलेट में गंदगी भरी पड़ी रहती है । उसकी निकासी सही नही होने के चलते वहाँ हमेशा गन्दगी पसरी रहती है। लोगो की मजबूरी है वहा जाना पड़ता है क्यों कि दरवाजा से लगाकर बस स्टैंड तक व एक ही सुविधा घर बना हुआ है ओर वहा भी गन्दगी का अंबार है। इस को लेकर लोगो का कहना है कि कई बार नपा अध्यक्ष रुपेन्द्र सिंह जैन को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन नपा अध्यक्ष का नगर की छोटी-छोटी समस्याओ पर ध्यान नही रहता है।
इनका कहना – यहां पर अभी शासन की ऐसी कोई जमीन उपलब्ध नही है ,जिस पर सुविधा घर बनाया जा सके। पहले लोग एक निजी जमीन पर मुत्र विसर्जन करने जाते थे लेकिन अब उस जमीन पर भी तार फेसिंग हो गई है। इस लिए यहां लोगो को परेशानी होने लगी है। मेरे द्वारा नप अध्यक्ष को कई बार अवगत किया जा चुका है लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नही दिया – रामलाल राठौर उपाध्यक्ष नप सरवानिया महाराज।
जमीन मिलेगी तो बनेगा सुविधा घर दरवाजा व पिपली चोक पर फिलहाल ऐसी कोई जमीन नही है अभी वहां पर जमीन देखी जा रही। ओर फिलहाल के लिए वहां पर फायबर के टॉयलेट रख देते है। ओर पिपलीचोक पर भी ऐसे समसया है तो वहां पर भी फायबर के टायलेट रख देते है। वही हम मोके पर जाकर देखते है जगह मिल जाती तो अतिशीघ्र वहां पर शौचालय बनाया जायेगा – राजेश कुमार गुप्ता सीएमओं नगर परिषद सरवानिया महाराज।