नर्मदा के बैक वाटर पर तैरता हुआ दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट हो रहा तैयार

Shares

नर्मदा के बैक वाटर पर तैरता हुआ दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट हो रहा तैयार।
एनएसडीसी लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक ने 31 मार्च तक लांचिंग करने के अधिकारियों को दिए निर्देश।

ओंकारेश्वर बांध परियोजना अब ऊर्जा क्षेत्र में एक नए कदम की ओर आगे बढ़ रही है मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर क्षेत्र में बनने वाला यह सोलर प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट बनकर साबित होगा जल्द ही इस सोलर परियोजना से सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली बिजली भी मध्य प्रदेश राज्य को मिलेगी। शुक्रवार को एनएचडीसी लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक विजय कुमार निर्माण अधीन परियोजना 88 मेगावाट सोलर प्लांट का निरीक्षण करने ओंकारेश्वर पहुंचे थे।
उन्होंने आगामी 31 मार्च 2024 तक कार्य पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
यह मध्य प्रदेश का पहला पानी पर तैरता 88 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का कार्य भी तेजी से पूर्णता की तरफ बढ़ता जा रहा है खंडवा जिले में बनने वाले सोलर प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट है इसकी खासियत यह है कि पानी से बिजली पैदा करने की हाइडल पावर प्लांट वाली तकनीक तो यहां है ही इसके साथ ही पानी के ऊपर तैरते सोलर प्लांट भी निमाड़ को बिजली से रोशन करेगा।
ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी के बैक वॉटर पर खंडवा जिले में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन का कार्य प्रारंभ होने वाला है। फ्लोटिंग सोलर प्लांट का फ्लोटर को पानी की सतह के ऊपर लगाए जा रहे हैं और इसके ऊपर सोलर पैनल के साथ ही हुक लगाए जा रहे हैं फ्लोटर को आपस में एक रिंग किया जा रहा है ताकि पानी के बहाव व जल स्तर के कम या ज्यादा होने की स्थिति में पैनल को कोई नुकसान नहीं होगा। जब यह प्लांट तैयार हो जाएगा और पानी पर तैरता हुआ नजर आएगा तो यह पर्यटन स्थल के लिए भी जाना जाएगा। इस फ्लोटिंग सोलर प्लांट के बनने के साथ ही मध्य प्रदेश
का एकमात्र खंडवा ऐसा जिला बन जाएगा जहां पर थर्मल पावर प्लांट हाइड्रो पावर प्लांट एवं फ्लोटिंग पावर प्लांट होगा। वही इसके साथ ही एनएचडीसी भी जल विद्युत परियोजना के साथ नवीनीकरण ऊर्जा में भी अग्रणी कंपनी बन गई है।
क्योंकि इसके पूर्व विदिशा जिले के सांची में भारत के प्रथम सोलर सिटी बनाने का कार्य भी एन एच डीसी की ओर से ही पूर्ण किया गया था।
इस सोलर प्लांट का निरीक्षण करने ओंकारेश्वर पहुंचे प्रबंधक निर्देशक विजय कुमार सिन्हा के साथ परियोजना हेड सोलर प्रोजेक्ट इंचार्ज धीरेंद्र कुमार द्विवेदी महाप्रबंधक (सिविल) जी एल जांगड़े महाप्रबंधक ( ओ एंड एम) सुशील कुमार वर्मा महाप्रबंधक गोपाल खंडेलवाल एवं पावर स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विभागीय अध्यक्ष उपस्थित रहे।

खंडवा मिश्रीलाल कोहरे की विशेष रिपोर्ट

ये भी पढ़े – विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने में खंडवा प्रथम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment