अवैध रूप से पैसे लेकर तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में दर्शन कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही।
कुछ दिनों पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें चंद्रायणगढ़ ओंकारेश्वर का रहने वाला दीपेश शर्मा पांच लोगों को मुख्य मंदिर ओंकारेश्वर में प्रतिबंधित रास्ते से दर्शन कराने ले जाते हुए दिख रहा है एवं उक्त वीडियो में पांच लोगों से एक-एक हजार रुपये लेने की बात श्रद्धालुओ द्वारा भी वीडियो मैं कुल ₹5000 लेने संबंधी बात कही थी इस संबंध में आज प्रतिबंधित रास्ते से अवैध राशी लेकर दर्शन कराने वाले दीपेश शर्मा के विरुद्ध आज थाना मांधाता पर दिनांक 18/04/24 को दीपेश पिता रामदीन शर्मा उम्र 33 साल निवासी दरगमा जिला करौली राजस्थान हाल निवासी ओंकारेश्वर के विरुद्ध थाना मांधाता पर ईस्तगासा क्रमांक 50/24 धारा 151,107,116 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया जहां माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट बनने से उपजेल बड़वाह दाखिल किया गया। भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध रूप से पैसे लेकर दर्शन कराने वालों के विरुद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां की जाएगी।
ओंकारेश्वर मिश्रीलाल कोहरे
ये भी पढ़े – खाद्य विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट से किए घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त