निंबाहेड़ा :- पुलिस पर्यवेक्षक ने किया जिले के विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण व निरीक्षण,बॉर्डर के जलियां नाकों व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लगे पुलिस जाब्ते को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,
निंबाहेड़ा विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त निर्वाचन एवं आदर्श आचार संहिता पालना सुनिश्चित कराने के लिए जिले में नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक महानिरीक्षक पुलिस पी सी थेनमोरी द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया। बॉर्डर के नाकों व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लगे पुलिस जाब्ते को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बताया कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भय रहित मतदान सम्पन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था संबंधी सभी जानकारियों से पुलिस पर्यवेक्षक आईजीपी पी सी थेनमोरी को अवगत कराया गया है। पुलिस पर्यवेक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना को लेकर क्षेत्र की गतिविधियों का पर्यवेक्षण कर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कानून व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की जा रही है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में नियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस पी सी थेनमोरी ने जिले के संवेदनशील मतदान केंद्रों, स्ट्रोंग रूम, बॉर्डर के नाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था के दौरान पुलिस प्रबंध की जानकारी ली। इनके साथ उप निरीक्षक शीतल गुर्जर मौजूद रही।
पुलिस ऑब्जर्वर ने मध्यप्रदेश सीमा पर लगे जलिया चैक पोस्ट पर की जानी वाली चैकिंग व सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली एवं सदर निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा, मांगरोल व अरनोदा के संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां की स्थिति जानी व मतदाताओं के बारे में जानकारी ली। असामाजिक तत्वों को पाबंद कराने के बारे में एसएचओ वीरेंद्र सिंह को विशेष निर्देश दिए
पुलिस ऑब्जर्वर ने क्षेत्र में भ्रमण कर क्रिटिकल मतदान केंद्रों की जानकारी के साथ वहां के लोगो से बात की। आमजन से चर्चा में उन्होंने लोगों को बिना किसी प्रलोभन के भय मुक्त मतदान करने व प्रचार के दौरान पैसा व शराब बांटने वालों की जानकारी पुलिस को देने के लिए कहा।
पुलिस ऑब्जर्वर आईजीपी पी. सी. थेनमोरी ने कहा कि भ्रमण निरीक्षण के दौरान विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में अब तक किए गए तमाम प्रबंधो पर आधारित विस्तृत जानकारियां प्राप्त कर ली गई है। विधानसभा निर्वाचन के पूर्व क्रियान्वित कार्यो खासकर आपराधिक प्रवृत्तियों के खिलाफ कार्यवाही के अलावा एसएसटी, एफएसटी के द्वारा सघन जांच पड़ताल करने तथा हर मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का उपयोग करने के लिए पुलिस प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस पर्यवेक्षक ने किया जिले के विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण व निरीक्षण
WhatsApp Group
Join Now