जिला युवा प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न

Shares

जिला युवा प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न

मंदसौर की पत्रकारिता अपना एक अलग महत्व रखती है – सांसद सुधीर गुप्ता

खबर को रोचक बनाने के लिए उसके तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए – राज्यसभा  सांसद बंशीलाल गुर्जर

मंदसौर।  जिला युवा प्रेस क्लब के विगत दिवस  लोकतांत्रिक तरीके से हुए चुनाव में अध्यक्ष चरण राजपाल, सचिव चित्रेश सोनी, उपाध्यक्ष अशोक परमार, संयुक्त सचिव विजयेन्द्र फांफरिया, कोषाध्यक्ष ललीत भाटी निर्वाचित हुए थे। रविवार 9 मार्च को  नव निर्वाचित कार्यकारिणी का पदभार एव शपथ विधि समारोह कुशाभाऊ ठाकरें आॅडिटोरियम, शासकीय महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ।
पदभार ग्रहण समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विनय दुबेला, शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी, युवा कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराजसिह राणा, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठोर,  युवा प्रेस क्लब के निवृत्तमान अध्यक्ष महावीर जैन सहित सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी मंचासिन थे।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। जिसके पश्वात् सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। दीप प्रज्जवलन के बाद सभी अतिथियों का स्वागत नव निर्वाचति पदाधिकारियों के साथ युवा प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया।  जिसके बाद स्वागत उद्बोधन नवनिर्वाचित अध्यक्ष चरण राजपाल ने दिया। पश्चात् सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ एडव्होकेट अजय सिखवाल ने दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि युवा प्रेस क्लब के सभी सदस्यगण व पूर्व पदाधिकारीगण  बधाई के पात्र  है जो संगठन में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करवाकर अपने पदाधिकारियों का चयन करते है, सभी को बधाई जनहित में कार्य करते रहे।  मंदसौर की पत्रकारिता अपना एक अलग महत्व एवं पहचान रखती है जिसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी अब नवीन पदाधिकारियों पर है।
राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि खबरों को रोचक बनाने के लिए उसके तथ्यों के साथ छेड़छाड नहीं होना चाहिए। अखबार में वहीं खबर प्रकाशित हो जो पूरी तरह से तथ्यात्मक हो। सभी साथियों को बधाई – शुभकामनाएं।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए नवीन कार्य कारिणी की बधाई देते हुए जनहित के कार्यो को आगे बढाने को कहा।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत ने कहा कि मंदसौर के प्रेस की सबसे बडी विशेषता हैं कि यहां पर वरिष्ठ और युवा सभी मिलकर कार्य करते है और जनहित के मुद्दों को पूरे दमखम के साथ उठाते है।
भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार ने कहा कि युवा प्रेस क्लब में कई नायाब हीरे हैं जो पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार आगे बढ रहे है पक्ष विपक्ष को अपने कार्यो के प्रति सचेत करते रहते है पूरी कार्यकारिणी को बहुत बधाई- शुभकामनाएं।
भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विनय दुबेला ने कहा कि सभी युवा साथियों को बहुत – बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आप सभी पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढे और मां सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे।
 शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने कहा कि युवा प्रेस क्लब का यह तीसरा कार्यकाल है जो निर्वाचन के माध्यम से अपने पदाधिकारियों का चुनाव करती है यह एक बहुत अच्छी बात है सभी को बधाई।
युवा कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा ने कहा कि युवा प्रेस क्लब अपने गठन के समय से उत्कृष्ट कार्य कर  रहा हे मेरी शुभकामनाएं हैं आप इसी प्रकार जनहित के कार्य करते रहे और  पक्ष और विपक्ष दोनों को अपने कर्तव्यों का बोध कराते रहे।
कार्यक्रम में बडी संख्या में मंदसौर जगत के पत्रकार, भाजपा और कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ललित एम पटेल ने किया अंत में आभार सचिव चित्रेश सोनी ने माना।

ये भी पढ़े – सिंधी समाज द्वारा महिला दिवस मनाया गया 

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment