पत्थरों पर की जा रही डिजाइन, सौंदर्य एवं शिल्पकला को आकर्षक बनाए
मंदिर के अंदर के निर्माण कार्य को मेले को ध्यान में रखते हुए जल्द पूर्ण करें
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्यों की बैठक कर कार्यों का निरीक्षण किया
मंदसौर – कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में आज पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक मंदिर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों ने चर्चा की। कलेक्टर ने पशुपतिनाथ लोक के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर के अंदर के सभी निर्माण कार्य मेले के आरंभ से पूर्व पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि मेले के दौरान श्रद्धालुओं एवं दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण के अंतर्गत कैंपस का कार्य, दीवार निर्माण एवं पत्थर लगाने का कार्य प्रगति पर है। सिविल वर्क पूर्ण होने के पश्चात इलेक्ट्रिकल कार्य प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्य मार्गों पर शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तथा ड्रेनेज सिस्टम की उचित जांच पीआईयू विभाग द्वारा की जाए। उन्होंने कहा कि बेंच, लाइट, रैंप और अन्य सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच अनिवार्य रूप से की जाए और पुराने कार्यों का सेफ्टी ऑडिट भी करवाया जाए।
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने यह भी निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की जाए, जिससे मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रहे। बैठक के बाद कलेक्टर ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन क्षेत्रों जैसे घास ग्राउंड, बावड़ी, पानी निकासी व्यवस्था और ढलान का अवलोकन किया तथा बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पत्थरों पर की जा रही डिजाइनों को भी देखा और सौंदर्य एवं शिल्पकला के दृष्टिकोण से उन्हें और आकर्षक बनाने के सुझाव दिए। साथ ही निर्देश दिया कि लोक निर्माण कार्यों में दिव्यांगजन, बुजुर्ग की सुविधा के लिए रैंप अनिवार्य रूप से बनाया जाए ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से दर्शन के लिए पहुंच सकें।
