तेजस्वनी क्लब ने कच्ची बस्ती के बच्चो के साथ दिवाली की खुशियां बाटी

तेजस्वनी क्लब ने कच्ची बस्ती के बच्चो के साथ दिवाली की खुशियां बाटी

क्षेत्रीय खबरें

Shares

तेजस्वनी क्लब ने कच्ची बस्ती के बच्चो के साथ दिवाली की खुशियां बाटी, तेजस्वनी क्लब 9 साल से प्रत्येक त्यौहार जरूरतमंद बच्चों और बस्तियों में जाकर उपहार मिठाईयां देकर खुशियों को बाट ता आ रहा।क्लब कोषाध्यक्ष प्रेम बाल्दी ने बताया कि हमारा तेजस्वनी क्लब कच्ची बस्ती में दिवाली के पहले जाकर वहा के बच्चो को मिठाई ,पटाखे,कपड़े,फल, बर्तन,स्वेटर,साडिया इत्यादि देकर उनके साथ खुशियां बाटकर आते।क्लब अध्यक्षा स्वर्णलता जैन के अनुसार तेजस्वनी क्लब जरूरत मंद बच्चो ,महिलाओं के लिए सदैव तत्पर रहकर 9 साल से सेवाए दे रहा इसी के तहत इस बार भी दिवाली की खुशियां कच्ची बस्ती के बच्चो और महिलाओं के साथ बाटकर खुशी अनुभव की उनको दीपक , बाती,तेल इत्यादि भी दिए जिस से उनके घर भी रोशन हो।क्लब संस्थापिका ने बताया कि अभी 25 को मतदान उत्सव आ रहा तो उसकी जागरूकता के लिए जैसे सभी मतदान करे वहा की महिलाओं को भी जागरूक किया कि पहले मतदान अवश्य करे फिर दूसरा काम करे क्योंकि इसी से लोकतंत्र मजबूत बनेगा इसके लिए क्लब सदस्यो ने मतदान के संदेश दिए ।इस अवसर पर अध्यक्षा स्वर्णलता जैन,सरक्षक सरोज शारदा, संस्थापिका वर्षा कृपलानी,पूर्व अध्यक्षा आशू माहेश्वरी,उपाध्यक्ष सुमित्रा तोतला, मंजू अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रेम बाल्दी,कविता चौधरी,विदुषी शारदा,इत्यादि सदस्याएं उपस्थित थी। सदस्या कविता चौधरी द्वारा सबको मिठाई दी गई।बच्चो के चहरे इतनी खुशिया पाकर चमक उठे।

Shares
ALSO READ -  हरवार छात्रावास में शॉर्ट सर्किट सर्किट से लगी आग
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *