श्रीकृष्णानन्द गुजराती सेन समाज कल्याण संस्था द्वारा शिक्षा जागरूकता अभियान चालायावरिष्ट नाथुलाल सौलंकी को उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्रदान किया
मंदसौर। श्री कृष्णानन्द गुजराती सेन समाज कल्याण संस्था द्वारा नाथुलाल सौलंकी जैतपुरा को उत्कृष्ट समाज सेवा सम्मान पत्र भेट किया गया। श्री कृष्णानन्द गुजराती सेन समाज के अध्यक्ष बलराम राठौर द्वारा बताया गया कि श्री सौलंकी द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य किये गये जो प्रशंसनिय होकर सराहनिय है। श्री सौलंकी द्वारा सामाजिक क्षेत्र में युवाओ, महिलाओं एवं वृद्धजनो को समाज में नई दिशा और पहचान दी एवं उनकी सेवा अवधि में समर्पण और कठीन परिश्रम से समाज मे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने मे महत्वपुर्ण योगदान रहा। संस्था द्वारा ग्राम जोगड़ी मे स्व. मदनलाल सौलंकी के पगढ़ी कार्यक्रम में उनके परिजनो को शोक सवेदना सदेश भेट किया गया, तथा ग्राम धन्धौड़ा में स्व.श्रीमति मोहनबाई के परिजनो को भी शोक सवेदना सदेश भेट किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य डॉ. दिनेश सौलंकी, राकेश सेन सम्राट, अशोक परमार, श्याम लाल सौलंकी छायन, रमेश सेन बुड़ा, दयाराम चौहान, रामेश्वर गेहलोत, राधेश्याम गेहलोत, भवानीशंकर सेन, मांगीलाल ढिकोला जितेन्द्र गेहलोत, गणपत परमार, अनुप सेन, दिलीप सौलंकीख् गौविन्द परमार, बाबुलाल परिहार, सुरेश भावगढ़, आदि मौजुद थें।
ये भी पढ़े – उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा द्वारा गौरक्षार्थ संकल्प की शपथ दिलाई