एसडीएम तहसीलदार पुलिस द्वारा देव भूमि को कब्जेधारी से छुड़वाया

Shares

एसडीएम तहसीलदार पुलिस द्वारा देव भूमि को कब्जेधारी से छुड़वाया

नीमच कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में शासन संधारित मंदिरों की भूमियों का संरक्षण किया जा रहा है। इसी कम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उपखण्ड मनासा पवन बारिया के मार्गदर्शन में तहसीलदार मनासा मुकेश निगम द्वारा न्‍यायालयीन प्रकरण में गठित दल द्वारा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर बरथून की स्थित शासन संधारित भूमि सर्वे नंबर 1348 रकबा 0.990 हे. भूमि पर अतिक्रमणकर्ता बंशीलाल, बाबुलाल पिता रामा जाति बंजारा निवासी बरथून द्वारा वर्षों से देवस्थान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर ग्राम बरथून की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को छुड़वाया जाकर प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लेकर वर्तमान पुजारी को भूमि का कब्जा दिलाया गया। उक्त कार्य तहसीलदार मनासा के निर्देशन में राजस्व, पुलिसबल एवं कोटवार के संयुक्त दल द्वारा किया गया।

ये भी पढ़े –चीताखेड़ा-रमावली मार्ग का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

Shares
ALSO READ -  सडक सुरक्षा माह 2025 परवाह थीम अंतर्गत नुक्कड नाटक का आयोजन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment