अखिल भारतीय विद्यार्थी रामपुरा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेलो भारत द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का अयोजन किया गया

Shares

अखिल भारतीय विद्यार्थी रामपुरा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेलो भारत द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का अयोजन किया गया । छात्र में प्रथम रितिक गरासिया, द्वितीय राकेश दायमा, तृतीय यशवंत माली रहे एवं छात्रा में प्रथम खुशबू प्रजापति , द्वितीय विभा परमार, तृतीय मधु पंचाल रही ।
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष महेश जी चांदना, नगर मंत्री मनन जी माहेश्वरी, नगर उपाध्यक्ष अमित जी दायमा , विशाल जी मौर्य एवं नगर जिला सोशल मीडिया प्रमुख पियूष जी सोनी, नगर खेलो भारत प्रमूख प्रियांशु जी सोलंकी , सह प्रमुख मेहुल जी कामरिया,कोच गोपाल जी गरासिया एवं बडी संख्या में छात्र , छात्राए उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – सिंगोली नगर के मुख्य मार्ग हो अतिक्रमण मुक्त ,,कलेक्टर श्री चंद्रा ने जन समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही का दिया आश्वासन

Shares
ALSO READ -  वन विभाग द्वारा अनुभुति केम्प का आयोजन कर स्कुली छात्र छात्राओं को वन भ्रमण के साथ कई आयोजन कर मार्गदर्शन दिया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment