प्रतापगढ़ थाना राठाजना पुलिस ने 230 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares

प्रतापगढ़ थाना राठाजना पुलिस ने 230 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक जिला लक्ष्मणदास के आदेशानुसार पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये गये अवैध मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के क्रम में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं हेरम्भ जोशी वृत्ताधिकारी प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में दीपक कुमार उनि थानाधिकारी रठांजना के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया तथा मुखबिर की सुचना पर एक अभियुक्त के कब्जे से 230 ग्राम अवैध अफीम को जब्त कर थाना रठांजना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारमं किया गया संक्षिप्त विवरण दिनांक 22.05.2024 को थानाधिकारी थाना रठांजना को जरीये मुखबिर गांव खोरीया में अकबर पिता कचकोल खॉन मुसलमान निवासी खोरीया के मकान पर अवैध मादक पदार्थ होने की सुचना मिली जिस पर थानाधिकारी मय टीम द्वारा अकबर खॉन के रिहायसी मकान की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान 230 ग्राम अवैध अफीम मिली जिस पर अफीम को जब्त की जाकर अभियुक्त अकबर पिता कचकोल खॉन मुसलमान निवासी खोरीया को गिरफ्तार किया गया थाना रठांजना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – वर्षो से लंबित प्रकरण का सालो से निस्तारण नही होने के दसा मे आज न्याय की आस मे जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया के नाम सोपा ज्ञापन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment