ग्राम मुंजाखेड़ी में लगातार जारी है तालाब गहरीकरण का काम
मंदसौर – ब्लॉक समन्वयक श्रीमती अर्चना जी भट्ट के द्वारा बताया गया कि ग्राम मुंजाखेड़ी में जन सहयोग से तालाब गहरीकरण के कार्य श्रमदान कर लगातार तालाब से मिट्टी निकालकर खेतों में डाली जा रही है। जिससे खेतो में फसल की अच्छी पैदावार होने से किसानों को लाभ मिलेगा l साथ ही तालाब गहरीकरण से बारिश के पानी को रोककर संग्रहीत किया जायेगा। जिससे आस पास के खेतो में फसलों को पानी पिलाने में आसानी होगी ओर पानी की कमी दूर होगी। आस पास के कुँए भी रिचार्ज होते रहेगें।
ये भी पढ़े – जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत चंबल घाट पर किया श्रम दान
WhatsApp Group
Join Now