मध्यप्रदेश के नरसिहपुर से मिली जानकारी के अनुसार आज नरसिंहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 119 नरसिंहपुर के अंतर्गत एन.एच.44 राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम रोंसरा के समीप थाना स्टेशन गंज की टीम ने दो बाईकों को रोककर उनकी जांच की जांच के दौरान पहली बाईक में सवार अरविंद पिता स्व हरिशंकर विश्वे उम्र 54 वर्ष निवासी महादेव वार्ड करेली जिला नरसिंहपुर से नगद 30,00,000/-(तीस लाख रुपये) जप्त किये गये है
एवं दूसरी बाईक में सवार रीतेश ठाकुर पिता स्व.देवेंद्र सिंह ठाकुर निवासी महेंद्र वार्ड करेली जिला नरसिंहपुर से नगद 20,00,000/-(बीस लाख रूपये) जप्त किये गए हैं। कुल नगद राशि 50,00,000/(पचास लाख रुपये मूल्य रु के 9200 नोट तथा 200 के 2000 नोट) थाना स्टेशन गंज टीम द्वारा एफएसटी-02 टीम को पंचनामा तैयार कर सुपुर्द की गई है।
WhatsApp Group
Join Now