प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत गांव में शिविर में उमड़ा जनसेलाब
खीची-सघन टीबी अभियान केअंतर्गत कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान के सानिध्य में टीबी मुक्त रथ ग्राम के अंतरालिया एवं गणेशपुरा ब्लॉक संधारा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया शिविर मे स्वास्थ्य विभाग के जगदीश खीची ने ग्राम वासियों को समझाइए दी किसी को चलने में सांस भर आना लगातार खांसी चलना भूख नहीं लगा वजन कम होना रात को सोते समय पसीना होना रात्रि को बुखार आना कमजोरी होना वजन कम होना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं निक्षय वाहन के साथ एक्सरे मशीन भी लाये हैं सभी ग्रामवासी एक्सरे जरूर करवाए
बीपी का पेशेंट शुगर का पेशेंट सभी लोग एक्सरै जरूर करवाए अगर एक्सरै इंफेक्शन आता है तो हमारे डॉक्टर साहब देखेगे टीबी आने पूरा कोर्स जरूर लेवे शिविर में डा प्रांजल पाटीदार डा हार्दिक पाटीदार द्वारा पेशेंट देखे गए जिला समन्वयक सतीश शर्मा ने भी सभी ग्राम वासियों से अपील की है सभी लोग एक्सरे जरूर करवाए स्वास्थ्य विभाग मंदसौर के जगदीश खींची ने सभी ग्राम वासियों को समझाया अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है मोटापा डी हर बीमारी की जड़ है समय-समय पर अपनी जांच जरुर करवाना है शिविर में सभी प्रकार की जांच की गई गांव की गणमान्य माननीय नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला समन्वयक सतीश शर्मा सुपरवाइजर सी एच ओ फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन एक्सरे टेक्नीशियन एएनएम आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत गांव में शिविर में उमड़ा जनसेलाब
WhatsApp Group
Join Now