मल मास के पवित्र अवसर पर प्राचीन श्री बिजेश्वर महादेव धाम बिजवाड़ में श्रीमद्भागवत का आयोजन
मंदसौर। अष्टमुखी श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के प्रतिष्ठाता श्री प्रत्यक्षानंद महाराज,चेतन्य आश्रम मेनपुरिया मंदसौर, श्री भागवतानंद महाराज व श्री नित्यानंद महाराज की तप साधना स्थली श्री बिजेश्वर महादेव मन्दिर, धाम बिजवाड़ जिला देवास व आसपास के क्षेत्रों में भक्ति ज्ञान की आध्यात्मिक प्रेरणा से मन्दिर,कुटिया, सत्संग भवन के निर्माण करवाए हैं, जिससे बिजेश्वर धाम की प्रसिद्वि हुई है। यंहा वर्ष भर धार्मिक आयोजनों में भक्तजन लाभान्वित होते रहे हैं। इस वर्ष मल मास में 25 दिसम्बर से 1 जनवरी 25 तक श्रीमद्भागवत कथा का विशाल आयोजन होगा, जिसमें चेतन्य आश्रम मेनपुरिया के संतों का आशीर्वाद प्राप्त भागवताचार्य पं.श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री मालवा स्वामी प्रतिदिन दोपहर 12.15 से सायं 4.30 तक संगीतमय कथा श्रवण करवाएंगे। भागवत विचार संस्थान, पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर,मंदसौर व श्री बिजेश्वर महादेव मंदिर प्रबन्ध समिति व समस्त क्षेत्रवासी, बिजवाड़ भक्तजनों ने अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
ये भी पढ़े –प्रति रविवार सामूहिक स्नात्र पूजन कर रहे है बच्चे