विजय दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस बैंड द्वारा गांधी चौराहा पर संगीतमई धुनों पर प्रस्तुति दी
मंदसौर – विजय दिवस के उपलक्ष्य पर मंदसौर पुलिस के पुलिस बैंड द्वारा गांधी चौराहा पर संगीतमई धुनों पर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, कलेक्टर मंदसौर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, जिला जेल अधीक्षक श्री प्रेम कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, सीएसपी श्री सतनाम सिंह, होमगार्ड कमांडेंट डी आर वर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री केपी तोमर,थाना प्रभारी कोतवाली सूबेदार श्रीमती शमीम राणा एवं पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी, पत्रकार बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद के द्वारा किया गया एवं आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी के द्वारा व्यक्त किया गया।
ये भी पढ़े –मल मास के पवित्र अवसर पर प्राचीन श्री बिजेश्वर महादेव धाम बिजवाड़ में श्रीमद्भागवत का आयोजन