संस्था बी.आर.फाउंडेशन द्वारा लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं को बांटे परिंडे
मल्हारगढ़ / लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए मध्य प्रदेश की सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा जिले में शत प्रतिशत मतदान हो इसको लेकर मतदान करने आए मतदाताओं को उंगली पर स्हायी का निशान देखकर नि:शुल्क बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पानी पिने के लिए सकाेरे बांटे गए। आज संस्था द्वारा मल्हारगढ़ कस्बे के गांव सुदवास,साैम्या, कालिया खेड़ी गुजरान में 500साै सकारे वितरित किए गये।। एवं प्रतिदिन पानी डालने का संकल्प दिया। संस्था प्रतिदिन आम लोगों में सकाेरे वितरित कर रही। वही सार्वजनिक एव प्रशासनिक जगह पर सकाेरे लगा रहीं हैं ।।
इस पुनीत कार्य की आम लोगों ने प्रशंसा की
उक्त कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक कृष्ण परिहार, मंदसौर जिला अध्यक्ष कमलेश भमरोटा, प्रदेश महासचिव लखन मालवीय, जिला सचिव बालमुकुंद, सदस्य सुनील साैंलकी, देवेंद्र सिंह चंद्रावत आदि मौजूद रहे।।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सूरज धनगर द्वारा दी गई।।
ये भी पढ़े – सर्पदंश से ग्राम कस्मारिया की माली समाज की 1 महिला की दुःखद मौत