महाशिवरात्रि पर निकली लाव लश्कर के साथ शिव जी बारात शिवजी पार्वतीजी को साथ ले नगर भ्रमण को भक्तों का हाल जानने पहुचे उमड़ा जन सैलाब

Shares

महाशिवरात्रि पर निकली लाव लश्कर के साथ शिव जी बारात शिवजी पार्वतीजी को साथ ले नगर भ्रमण को भक्तों का हाल जानने पहुचे उमड़ा जन सैलाब

सिंगोली:- महाशिवरात्रि पर क्षैत्र वासियो के सहयोग से शिव भक्तों ने समूचे नगर को भव्य रोशनी व चौराहों को तोरण द्वार से सजाया। महाशिवरात्रि पर भूतेश्वर महादेव, नंदीश्वर महादेव, तहसील प्रागण स्थित महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही जो देर रात्री तक जारी रही। शिव मंदिरों में पहुँच श्रद्धालुओं ने बाबा शिव की विशेष पूजा-अर्चना , जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।दोपहर भोले शंकर की बारात 1:30 बजे भुतेश्वर महादेव मंदिर से निकली जिसमें ढोल-ढमाकों व डीजे की धुन पर भक्त झुमते-नाचते हुए चल रहे थे। भगवान की शाही सवारी जिन रास्तों से भी गुजरी वहां भगवान शिवमय हो के बोल बम के जयघोष से गलियां व प्रमुख सड़कें गूंज उठी।

तहसील परिसर शिव मंदिर पर शिव पार्वती विवाह की रश्म नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ व नगर के गणमान्य द्वारा शिव पार्वती विवाह की रस्म अदा की गई। नगर में निकली भोले शंकर की बारात में शामिल विशेषकर बजरंग व्यायाम शाला का अखाड़ा द्वारा हेरत अंगेज करतब , डीजे, ढोल, मस्का पार्टी, हाथी पर सवार भगवान शिव की मूर्ति एवं खाटु श्याम दरबार भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा। शाही सवारी के दौरान हरिओम मित्र मंडल द्वारा 5000 भोजन के पैकेट श्रद्धालुओं को वितरण , कांग्रेस कमेटी व्दारा संतरा वितरण, पत्थर एवं कपड़ा व्यसाय द्वारा पोहा की स्टाल , करणी सेना राजपूत समाज द्वारा पुराने बस स्टैंड पर 5 क्विंटल संतरा वितरित व अन्य संगठनों द्वारा फलाहार व खिचड़ी के स्टाल नगर के चोराहो पर लगा कर श्रद्धालुओं को वितरण किए।

शाही सवारी में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों भक्तों एवं भाजपा,कांग्रेस, नेता जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की ढोल की थाप पर झुमे। नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई भोले शंकर की बारात शाही सवारी ब्राह्मणी नदी स्थित नंदीश्वर महादेव मंदिर पहुंची।

जहा भगवान शिव पार्वती की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। शाही सवारी में पुलिस, विधुत नगर परिषद, राजस्व विभाग की सेवाऐ भी सराहनीय होकर चाक चौबंद रही

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – सिंगोली में रस बधाई के साथ ही सम्पन्न हुए 5 दिवसीय महाशिवरात्रि के आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment