सभी ग्राम पंचायते 18 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तिथियां निर्धारित कर शिविर लगवाएं -श्री सखलेचा

Shares

सभी ग्राम पंचायते 18 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तिथियां निर्धारित कर शिविर लगवाएं -श्री सखलेचा

आरबीएसके चिकित्सकों की टीम निशुल्क करेगी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार

नीमच 9 मार्च 2024 क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायते 18 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों के निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर की तिथियां तय कर बीएमओ को अवगत करवाये।
आरबीएसके चिकित्सकों की टीम इन शिविरों में जाकर सभी बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार सुनिश्चित करेगी। यह बात जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने
शनिवार को जावद में आयोजित क्षेत्र के सभी सरपंचो और सचिवों रोजगार सहायको एवं जिला अधिकारियों की बैठक में ग्रामीण विकास योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह एसडीएम राजकुमार हलदर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा के दौरान श्री सखलेचा ने कहा कि जावद क्षेत्र में 250 नए ट्रांसफार्मर स्वीकृत हुए हैं आगामी तीन माह में यह सभी नए ट्रांसफार्मर लगा दिए जाएंगे इससे क्षेत्र की विद्युत लो वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा उन्होंने मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए की क्षेत्र के किसी भी गांव में जले हुए ट्रांसफार्मर को अधिकतम एक सप्ताह में बदल दिया जाए इसमें कोई कोताही ना करें। श्री सखलेचा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह क्षेत्र में नवनिर्मित 13 डोम, स्कूल भवनो एवं आंगनबाड़ी भवनो में विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के लिए डिमांड नोट तत्काल जारी कर विद्युत कनेक्शन प्रदान करें।
खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान श्री सखलेचा ने कहा कि पात्र जरूरतमंदों को पात्रता पर्ची मिलने में विलंब ना हो। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए उन्होंने कहा कि पात्र उपभोक्ता अब किसी भी राशन दुकान से पात्रता अनुसार खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है।
इस संबंध में राशन दुकानों के आसपास ग्राम पंचायत है फ्लेक्स बनाकर प्रदर्शित करें।
वन भूमि विवाद के कारण स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्य में आ रहे अवरोध का निराकरण करने के निर्देश देते हुए श्री सखलेचा ने कहा कि एसडीएम एवं वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम वन राजस्व सीमा विवाद के प्रकरणों को मिल बैठकर प्राथमिकता से निराकरण करें बैठक में बताया गया कि वन क्षेत्र में भूमि विवाद के कारण लंबित पांच में से तीन सड़कों का कार्य इसी सप्ताह प्रारंभ हो जाएगा।
बैठक में विधायक श्री सखलेचा ने सभी सरपंच और सचिवों से कहा कि वे अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में तालाब गहरीकरण करने के लिए स्थान चिन्हित कर ले और संबंधित विभागों को सूचित कर दे जिससे कि किसान अपने उपयोग के लिए स्वयं के खर्चे पर मिट्टी निकाल कर ले जा सके और तालाबों का गहरीकरण भी हो सके।

जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान विधायक श्री सखलेचा ने कहा कि पाइपलाइन की खुदाई करने की वजह से जहां पुरानी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो रही है उन गांव में प्राथमिकता से पाइपलाइन ठीक करवाए। क्षतिग्रस्त सड़कों सीसी रोड आदि के रेस्टोरेशन का कार्य भी सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। जल जीवन मिशन के महाप्रबंधक जितेंद्र सिंह राणावत में विश्वास दिलाया कि सभी क्षतिग्रस्त सड़कों सीसी रोड और पाइप लाइन का रेस्टोरेशन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से विभाग द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा के दौरान श्री सखलेचा ने लोक स्वास्थ्य यात्री के विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि कि ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पुख्ता करें हैंडपंपों के संधारण पेयजल योजनाओं के संधारण की व्यवस्था कर, बंद पेयजल योजनाओं को वैकल्पिक व्यवस्था कर चालू करवाए, जिससे कि ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति में कोई समस्या ना हो। सरपंच और सचिवों द्वारा ग्राम पंचायत के विद्युत बिलो की राशि अधिक आने पर बिल राशि कम करवाने की मांग पर श्री सखलेचा ने कहा कि सभी सरपंच सचिव ग्राम पंचायत में पंचायत के कनेक्शन और उन पर विद्युत भार आदि की जानकारी निर्धारित प्रारूप में जनपद सीईओ को उपलब्ध करवा दे जनपद सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत के विद्युत भार का सोशल ऑडिट करवाकर विद्युत भार की मांग एवं खपत के आधार पर विद्युत कनेक्शन करवाया जाएगा जिससे कि पंचायत पर विद्युत देयको का अनावश्यक भार नहीं आएगा।

ये भी पढ़े – जिला प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों की सुरक्षा को दिया महत्व किया हेलमेट वितरण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment