यूपी की तर्ज़ कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के अवैध ठिकानों पर कार्यवाही

यूपी की तर्ज़ कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के अवैध ठिकानों पर कार्यवाही

नीमच

Shares

यूपी की तर्ज़ कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के अवैध ठिकानों पर कार्यवाही

नीमच बरखेड़ा फटे फ़ोरलेन पर प्रशासन द्वारा बुलडोज़र कार्यवाही की जा रही है, समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर पर फ़ायरिंग के मामले में आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर यूपी की तर्ज़ पर बुलडोज़र कार्यवाही, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ बाबू सिंधी के फ़ॉर्म हाउस को ध्वस्त किया जाएगा, यह फॉर्म हाउस अवैध गतिविधियों का केंद्र बना हुआ था, आपराधिक गतिविधिया यहाँ पर हो रही थी, इसी फ़ार्म हाउस पर शाही पार्टी होती थी, पुलिस अधिकारी की मोजूदगी में बाबू सिंधी ने जन्म दिवस पर बंदूक़ से केक काटा था, शराब, शबाब ओर कवाब तथा महानगर की तर्ज़ पर रेव पार्टी होती थी, नशा परोसा जाता था, पुलिस को इस फॉर्म हाउस के बारे में जानकारी थी, पर कार्यवाही गोलीकांड के बाद हो रही है, बताया जा रहा है बाबू सिंधी ने इसी फॉर्म हाउस में वीडियो बनाए थे, फ़ार्म हाउस में लड़कियों को परोसा जाता था, स्कीम नंबर ३६ नीमच में भी बाबू सिंधी का अवैध मकान बना हुआ है, पूर्व में नोटिस भी दिया था, लेकिन तत्कालीन अधिकारी ने मोटी रक़म लेकर मामला दबा लिया, ⁠इस कार्यवाही के बाद अन्य अवैध संपत्तियों ओर आरोपियों का आएगा नम्बर, उज्जैन रेंज आईजी संतोष कुमार सिंह के निर्देश के बाद एसपी नीमच अमितकुमार तोलानी की बड़ी कार्यवाही की शुरुआत, कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी रिमांड पर, उगल रहा है राज

ये भी पढ़े – निपुण भारत का सपना, हर बच्चा सीखे भाषा और गणना 

Shares
ALSO READ -  मतदान के लिए जागरूक करेंगे चुनाव नीमच जिले शुभकर
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *