नीमच टुडे चीफ एडिटर राकेश सोन का किया सम्मान !

नीमच टुडे चीफ एडिटर राकेश सोन का किया सम्मान !

नीमच

Shares

नीमच टुडे चीफ एडिटर राकेश सोन का किया सम्मान !

नीमच – अपनी कलम की धार से गरीब मजदूर व असहाय लोगों के लिए निरंतर लड़ाई लड़ शासन प्रशासन से आमजन को न्याय दिलाने व कोरोना काल जैसी विकट परिस्थितियों में अपनी जान व परिवार की परवाह किए बगैर अपनी जान जोखिम में डालकर जहां-जहां तक शासन प्रशासन व अन्य संगठन नहीं पहुंच पा रहे थे वहां-वहां तक इन्होंने भोजन, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों से संबंधित मरीजों की समस्याओं में निरंतर अपनी सेवाएं दी थीं जब लोग एक दूसरे को छूने से एतराज कर रहे थे यहां तक की अपने घरों से निकलना भी मुनासिब नहीं समझ रहे थे ऐसी विकट परिस्थितियों में यह एक कोरोना योद्धा की भाति आमजन की सेवा में तत्पर रहे ओर आज ऐसे देश सेवी यौद्धा के अवतरण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय परिसंघ महादलित परिसंघ व राष्ट्रीय स्वतंत्र पत्रकार संघ एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान मे नीमच टुडे कार्यलय पहुंच कर पुष्पमाला एवं सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा पहनाकर मिठाई खिला सम्मानित किया गया !

इस अवसर पर अखिल भारतीय परिसंघ महादलित परिसंघ के प्रदेश महामंत्री रोहित नरवाले, राष्ट्रीय स्वतंत्र पत्रकार संघ के राष्ट्रीय प्रभारी चंद्रशेखर जायसवार,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन यादव,कल्याण कमलमय समर्थक समिति के जिला अध्यक्ष समरथ राठौर, दिलीप लालवानी, रोहित जायसवार आदि उपस्थित रहे!

ये भी पढ़े – 15  नवम्बर को धूमधाम से मनाई जाएगी श्री गुरु नानक जयंती

Shares
ALSO READ -  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 20 अप्रैल को खंडवा में विशाल रैली के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *