मतदान के लिए जागरूक करेंगे चुनाव नीमच जिले शुभकर
नीमच जिला सीआरपीएफ की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध है और नीमच जिले से ही 1857 की क्रांति का आगाज हुआ था । इसका एक भवन युनिक मतदान केन्द्र भी है , सीआरपीएफ नीमच की शान है , इसी के जवान जिले वासियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करेंगे । महिला एवं पुरुष सीआरपीएफ जवान के रूप में शुभंकर का अनावरण मध्य प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्विप श्री गुरु प्रसाद , अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ और जिलाधिकारीयो की उपस्थिति में कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया । इस अवसर पर जिले का दिवसवार स्विप कैलेंडर भी जारी किया गया । यह प्रदेश मे पहला प्रयास है।
ये भी पढ़े – जिला जेल में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न