नरसिंहपुरा दिगंबर जैन महिला मंडल कार्यकरणी  का हुआ गठन 

Shares

नरसिंहपुरा दिगंबर जैन महिला मंडल कार्यकरणी  का हुआ गठन 

मंदसौर। नरसिंहपुरा दिगंबर जैन महिला मंडल ग्रुप की नवीन कार्यकरणी का गठन किया गया।  ग्रुप परिवार के वरिष्ठ श्रीमती पदमा जैन व श्रीमती मंजुला जैन  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे।  आयोजित इस आयोजन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष पद पर श्रीमती अलका जैन (संजय मैचिंग) एवं सचिव पद पर मोनिका जैन (बनी) शपथ ली। अयोजन के प्रारंभ में  मंगलाचरण सुश्री प्रियल  जैन ने गाया । कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्रीमती किरण जैन, स्नेहा जैन, सीमा जैन , जयंती जैन, डॉली जैन, नेहा जैन, ज्योति जैन, रूबी जैन ने शपथ ली । अध्यक्ष अलका जैन ने बताया कि ग्रुप करीब 15वर्ष से कार्य कर रहा है, ग्रुप का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित करना रहेगा । कार्यक्रम का संचालन श्वेता जैन (मेडिकल) ने किया। उक्त जानकारी सचिव मोनिका जैन के द्वारा दी गई।

ये भी पढ़े –  मुख्यमंत्री के सानिध्य में कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री खिंची ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता लीं

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment