पुर्व केबिनेट मंत्री विधायक श्री सखलेचा जी ने अधिक से अधिक कमल का बटन दबाने का किया आह्वान
नीलिया – ग्राम पंचायत नीलियां में आज पुर्व केबिनेट मंत्री विधायक श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा जी ने सभी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए। कहा आगामी 13 मई को कमल खिलाए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी आहुति देकर माननीय मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है। अबकी बार 400पार का लक्ष्य पुरा करना है। इस अवसर पर जिला मंत्री सतीश जी व्यास, सुरेन्द्र जी खींचा सरपंच अर्जुन जी जाट, गासीलालजी जाट, विनोद जीशर्मा, , संयोजक सहसंयोजक युवा मोर्चा की टीम एवं अनेक कार्यकर्ता,, ग्राम पंचायत नीलिया और कुंडलॉ, भोजपुरा मालगढ़ परवणी के गणमान्य नागरिक बंधु गण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े – सीएम राइज विद्यालय सिंगोली समर कैंप में विद्यार्थी सीख रहे मेडिटेशन,पेंटिंग,आर्ट&क्राफ्ट, म्यूजिक और गेम्स