सांसद सुधीर गुप्ता ने किया युवा प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत

Shares

सांसद सुधीर गुप्ता ने किया युवा प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत

मंदसौर।  जिला युवा प्रेस क्लब के विगत दिवस  लोकतांत्रिक तरीके से हुए चुनाव में चरण राजपाल अध्यक्ष, सचिव चित्रेश सोनी, उपाध्यक्ष अशोक परमार, कोषाध्यक्ष ललीत भाटी और विजयेन्द्र फांफरिया सह – सचिव पद पर निर्वाचित हुए थे । उनके विजय होने पर विगत दिनों क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सुधीर गुप्ता ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत कर उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि युवा प्रेस क्लब के सभी सदस्यगण व पूर्व पदाधिकारीगण  बधाई के पात्र  है जो संगठन में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करवाकर अपने पदाधिकारियों का चयन करते है, सभी को बधाई जनहित में कार्य करते रहे।
इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज जैन, बंशी राठौर, पत्रकार रूपेश सोलंकी, अभिभाषक और पत्रकार संतोष परसाई, संपादक निलेश भारद्वाज और शुभम सोलंकी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – पटरी पार निवासियों के लिए टेम्पो यूनियन ने की नई सेवा प्रारंभ, अब संजीत ओव्हरब्रीज से मिलेंगी टेम्पों की सुविधादो दर्जन से अधिक कॉलोनीवासी होगें लाभवान्वित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment