मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित हुई मैराथन दौड़ प्रतियोगिता

Shares

चुनाव है लोकतंत्र की एकता का आधार-मतदान करके इसके महत्व को करो साकार,

मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित हुई मैराथन दौड़ प्रतियोगिता,

दौड़ को अपर कलेक्टर श्री बड़ोले ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,

खण्डवा – लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खण्डवा शहर के नगर निगम चौराहे से मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ नगर निगम से प्रारंभ हुई, जो घण्टाघर चौराहा, बाम्बे बाजार, केवलराम पेट्रोल पम्प, दूध गली से होते वापस नगर निगम चौराहे पर आकर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री नीरज पाराशर ने बताया कि ऐसा कोई व्यक्ति जिसकी की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे अपना नाम वोटर लिस्ट में ऑनलाइन या ऑफलाइन जुड़वा सकता है। साथ ही उन्होंने सभी से लोकसभा निर्वाचन में निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री पाराशर ने उपस्थितजनों को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने एवं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि खण्डवा जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि पंधाना, खण्डवा एवं मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा।

 ये भी पढ़े – कलेक्टर श्री सिंह ने ली पेयजल समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment