पेयजल समस्याओं के संबंध में जनपद सीईओ ने ली बैठक

Shares

पेयजल समस्याओं के संबंध में जनपद सीईओ ने ली बैठक,

अनुपस्थित सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक का किया एक दिन का वेतन अवैतनिक,

खण्डवा – जनपद पंचायत खण्डवा के सभागृह में ग्राम पंचायतवार समीक्षा बैठक डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी खण्डवा सुश्री निकिता मण्डलोई की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपयंत्री, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को निर्देश दिये कि जिन ग्राम पंचायतों में पेयजल से संबधित समस्या है उनका निराकरण 24 घण्टें में पूर्ण करें। जिन ग्राम पंचायतों में ग्रीष्मकालीन में पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है उन ग्राम पंचायतों में तत्काल वर्तमान में ही पानी की समस्या का निदान कर लिया जाये।
बैठक में सुश्री मण्डलोई ने बताया कि ग्राम पंचायत जसवाडी में पेयजल समस्या का निदान नही होने से संबंधित उपयंत्री एवं सचिव को नोटिस जारी करते हुए पेयजल समस्या का तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत जामली सैयद के रोजगार सहायक एवं उपयंत्री को बैठक में संपूर्ण जानकारी के साथ आने के निर्देश दिये, साथ ही स्थल निरीक्षण कर तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा। ग्राम पंचायत सिहाड़ा में गिटटी खद्दान में पीएचई विभाग द्वारा पूर्व में स्वीकृत पाईप लाईन विस्तार का कार्य प्रारंभ हुआ है या नहीं के संबंध में जानकारी ली साथ ही ग्राम पंचायत सांवखेडा में पूर्व में स्वीकृत पाईपलाईन का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के लिए संबंधित उपयंत्री को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। पीएचई विभाग द्वारा कराये जा रहे रोड रेस्टोरेशन के कार्य की भी समीक्षा की गई एवं जहां पर कार्य नहीं हो रहे हैं उनका प्रतिवेदन आगामी तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में सुश्री मण्डलोई ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में पानी की समस्या निर्मित होगी वहां के कूप/ट्यूवेल के अधिग्रहण के प्रस्ताव दो दिवस में अनिर्वाय रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित उपयंत्री, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को दिए। ग्राम पंचायत भैसावा, धनगांव, डोंगरगांव, बडगांवगुर्जर, पांजरिया, रोशनाई, सतवाडा, सिरपुर, सिवना, सुरगांवबंजारी एवं टिगरिया के सचिव बिना सूचना के अनुपस्थित रहे उनका एक दिन का वेतन अवैतनिक किया गया। इसी प्रकार अनुपस्थित ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत भैसाव, बैनपुराकुरवाडा, बमनगांवआखई, बडगांवगुर्जर, बिजोराभील, डोंगरगांव, गोकुलगांव, केहलारी, मछौडी रैयत, नागचून, पीपलकोटा, सतवाडा, सांवखेडा, माथनीबुजुर्ग, पांजरिया, रोहणी, केहलारी, रोशनाई का अवैतनिक किया जाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।    

ये भी पढ़े – मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित हुई मैराथन दौड़ प्रतियोगिता

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment