मालवा दर्शन समाचार पत्र के उप संपादक श्री राहुल जैन हुवे सम्मानित !

Shares

मालवा दर्शन समाचार पत्र के उप संपादक श्री राहुल जैन हुवे सम्मानित !

नीमच – शहर के वरिष्ठ लोगों में शुमार वरिष्ठ समाजसेवी देश का चोथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारिता जगत के मालवा दर्शन समाचार पत्र के उप संपादक अपनी कलम की तेज तर्रार धार से नीमच जिले की शासकीय अर्दशासकिय, समाजिक, राजनीतिक ओर आमजन व शहर की प्रमुख समस्याओ का इतिहास मालवा दर्शन समाचार पत्र में प्रकाशित करने वाले हर वर्ग के लोगो के हमदर्द सुख दुख के सच्चे साथी राहुल जी जैन के अवतरण दिवस पर अन्य – अन्य राजनीतिक एंव समाज सेवी संगठनों द्वारा पुष्प माला व मोतियों की माला पहना सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा गले में डाल मिठाई खिला बधाई शुभकामनाओ के साथ सम्मानित किया गया !

इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार,केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश संगठन मंत्री मोहन यादव, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले, भाजपा पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता रईस पटवा, जिला अध्यक्ष काबिल खान, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मुखर्जी मंडल अध्यक्ष विशाल यादव, मिडिया प्रभारी गिरधारी यादव, गोरक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विशाल धेंधट, समाज सेवी करण नकवाल, गब्बर यादव, केसरिया हिंदू वाहिनी के संभाग प्रभारी चंदप्रकाश (मोमू) लालवानी संदीप राठोर,अली भाई आदि उपस्थित रहे !

ये भी पढ़े – रेडक्रॉस नीमच में दिव्यांग शिविर सपन्न

Shares
ALSO READ -  सिंगोली में पहली बार वाल्मीकि समाज ने निकाली गोगा जी की निशान यात्रा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment