लव सागर ट्रॉफी लदूना का फाइनल मुकाबला 5 जून को

Shares

लव सागर ट्रॉफी लदूना का फाइनल मुकाबला 5 जून को

मंदसौर। लदूना में आयोजित हो रही प्रतिष्ठित लव सागर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा। इससे पूर्व, सेमीफाइनल मुकाबला बिलात्री और लदूना के बीच खेला जाएगा, जिसकी विजेता टीम फाइनल में नाहरगढ़ के साथ भिड़ेगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री प्रशांत द्विवेदी ने जानकारी दी कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान में उपस्थित होकर मैचों का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस टूनार्मेंट को सफल बनाने में कई गणमान्य नागरिकों का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ है, जिनमें श्री विनय जांगिड़, श्री कर्मवीर सिंह भाटी (हलदुनी), श्री यशपाल सिंह पंवार, श्री भारत राम पांडे, श्री उत्सव जैन, श्री माहीपाल माली, श्री राहुल मोदी, पीयूष रॉय, मोमिन खान,  कन्हा प्रजापत , किशोर मकवाना ,  संजय मकवाना , इशाक मोहम्मद सहित अन्य सम्मानित नागरिक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, समिति के सक्रिय सदस्यों —  मोमिन खान,  किशोर शर्मा ,  लकी पंवार और सुनील हाटेला — ने आयोजन की व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे 5 जून को होने वाले फाइनल मुकाबले में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और खेल भावना को प्रोत्साहित करें।

ये भी पढ़े – कलेक्टर एवं एडीएम ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 58 मामलों में सुनवाई की

Shares
ALSO READ -  डॉ. भीमराव अंबेडकर जी  का सामाजिक समरसता का संदेश प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणादायक है - श्रीमती बैरागी
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment