भगवान हनुमान ने खुद उतार दिया चोला, हटा दिया सिंदूर! चमत्कार मानकर भक्तों ने अयोध्या से जोड़ दिया कनेक्शन

Shares

भगवान हनुमान ने खुद उतार दिया चोला, हटा दिया सिंदूर! चमत्कार मानकर भक्तों ने अयोध्या से जोड़ दिया कनेक्शन, जूना राम मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. लोग कह रहे हैं कि भगवान हनुमान ने चमत्कार किया है. दरअसल, यहां भगवान हनुमान की प्रतिमा से चोला खुद ब खुद उतर गया है. उन्होंने पूरा सिंदूर छोड़ दिया है. भक्तों ने इस घटना को अयोध्या से भी जोड़ दिया

खंडवा रामगंज स्थित सराफा बाजार में यहां जूना राम मंदिर में स्थित भगवान हनुमान की प्रतिमा ने चोला खुद ही उतार दिया है. अब लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं ! हजारों लोगों की भीड़ मंदिर के बाहर लग गई है. यह मंदिर रामायणकालीन बताया जाता है ! कही साल बाद ऐसा हुआ है कि भगवान हनुमान की प्रतिमा से सिंदूर पूरी तरह हट गया हो. इस मामले को लेकर भक्तों ने कहा कि अयोध्या में विराजेंगे राम लला, उससे पहले यहां भी बाल रूप में नजर आए हनुमान. बता दें, खंडवा के रामगंज में स्थित जूना अखाड़ा राम मंदिर में भगवान हनुमान जी की मूर्ति पश्चिम मुखी हैं

भगवान हनुमान ने खुद उतार दिया चोला, हटा दिया सिंदूर! चमत्कार मानकर भक्तों ने अयोध्या से जोड़ दिया कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक, 6 जनवरी को सुबह कई भक्त जूना राम मंदिर में गए थे. सुबह 7 बजे से 8 बजे तक सबकुछ सामान्य था. लेकिन, 8 बजे अचानक भक्त चौंक गए. उन्होंने देखा कि भगवान हनुमान की प्रतिमा से चोला गायब हो रहा है, उनका पूरा सिंदूर उतर गया. इसके बाद भगवान अपने मूल रूप बाल रूप में आ गए. ये देखते ही लोगों के मुंह से भगवान के जयकारे अपने आप फूट पड़े. लोगों ने बार-बार बजरंगबली को दंडवत करना शुरू कर दिया. जैसे-जैसे ये खबर इलाके में फैलती गई, वैसे-वैसे भक्तों की भीड़ मंदिर के बाहर भीड़ जमा होने लगी

खंडवा जिले से मिश्रीलाल कोहरे

ये भी पढ़े – प्रेक्षक श्री व्यास ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment