नीमच- कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भारतीय जनता पार्टी) के पदाधिकारीयो द्वारा इंदिरा नगर भगवानपुर चौराहा स्थित कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की तस्वीर पर पुष्प माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम आयोजित किया गया!
इस अवसर पर भाजपा नेता (समाजसेवी) संतोष पंजाबी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की कार्य शैली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के चिंतक और संगठन कर्ता थे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे है उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को योगानुपात रूप से प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्मक मानववाद नमक विचारधारा दी वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभी रुचि थी!
इसी कड़ी में कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रईस हुसैन पटवा (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार ने प्रदेश व जिले स्तर पर अपनी टीम का विस्तार करते हुए कई नए पदाधिकारीयो को नियुक्ति कर नियुक्ति पत्र प्रदान किये जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री इस्माइल खान, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दशणा (पार्षद), जिला संगठन मंत्री भगवती लाल माली, जिला सहसचिव अर्जुन राठौर (बरुखेड़ा), जिला महामंत्री समरथ राठौर, जिला सचिव मो. शफीक कुरैशी, जिला महामंत्री सद्दाम कुरेशी (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) को नियुक्त कर भाजपा शासन द्वारा निकाली गई सभी जनहितेसी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर उसका लाभ सर्व वर्ग को दिलाकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने की शपथ दिलाई गई!
उपस्थित गणमान्य राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रईस पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, पूर्व पार्षद गजेंद्र चांवला, भाजपा नेता (समाजसेवी) संतोष पंजाबी, विजय बैरागी, सुरेश (टामोटी), समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, मनोहर केथवास, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, पूनम चंद जी , कारुलाल वर्मा, रहमान चाचा, कारुलाल सेन, जगदीश बैरागी, रोहित जायसवार,राहुल सेन, अशोक जोहरी,इसाक भाई कुरेशी, अतिक कुरैशी, एवं कई गणमान्य उपस्थित रहे !!
ये भी पढ़े – कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने चालू करवाये कई दिनों से बंद पड़े हैंडपंप