कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मतदाताओं को घर-घर से लाकर कराया मतदान!
नीमच – देश में सरकार बनाने के लिए मतदाताओं की सबसे बड़ी और अहम भूमिका होती है नागरिकों के मिले मतदान से ही लोकतांत्रिक नींव मजबूत होकर एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होता है ऐसे में मध्य प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं ने 13 मई को राष्ट्र व देश हित में अपने-अपने मतदान स्थल पहुंचकर अपना महत्वपूर्ण मतदान किया इसी कड़ी में कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के द्वारा निरंतर नीमच, मंदसौर,जावरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में घर-घर गांव गांव दस्तक देकर मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर 13 मई को नीमच के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्ग,विकलांग,उम्र दराज व आमजन को मतदान स्थल ले जाकर मतदान कराया जिसमें 95 वर्ष की केसर बाई बैरागी,70 वर्ष की मोहनी बाई भगवानपुर, 80 वर्ष की नंदू बाई राठौर ग्राम बादपुर जिला मंदसौर व ऐसे अन्य कई चलने फिरने से लाचार मतदाताओं को मतदान कराया!
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), महामंत्री समरथ राठौर, संगठन मंत्री रोहित माली, सह-सचिव मनोहर केथवास, प्रचारक दिलीप लालवानी, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, प्रभारी मुकेश शर्मा, नगर सचिव जयराम दासानी व अन्य साथीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े – जिला प्रशासन द्वारा समस्त जिले वासियों से मतदान करने की पुरजोर अपील की जा रही है