पत्रकारो का समागम मनासा में 3 अगस्त को, विकासखण्ड स्तरीय पत्रकार होंगे शामिल।

Shares

पत्रकारो का समागम मनासा में 3 अगस्त को, विकासखण्ड स्तरीय पत्रकार होंगे शामिल।

मनासा/ आज दिनांक 3 अगस्त 2024, शनिवार को बैठक रखी गई है। जिसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक का रहेगा। बैठक मनासा क्लब (डाक बंगले के पास, कोर्ट के सामने) मनासा में रहेगा । जिसमें विकासखण्ड स्तरीय पत्रकार साथियों का विशेष मिलन समारोह “प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा” द्वारा रखा जा रहा है।इस बैठक में प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा संगठन का विस्तार किया जायेगा। जिसमे नगर मनासा, नगर कुकडेश्वर अध्यक्ष, रामपुरा नगर अध्यक्ष, संरक्षक, कार्यकारिणी में लिए जायेंगे। जिसकी घोषणा उक्त आयोजन में की जाकर, नव नियुक्त पदाधिकारियो को मंच के माध्यम से सम्मानित भी किये जायेंगे। आयोजन में उपस्थित रहने वाले सभी पत्रकार साथियों के लिए प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा संगठन की तरफ से उपस्थित पत्रकार साथियो को गिफ्ट देना भी तय किया गया है। उक्त पत्रकारो के आयोजन में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे। इसलिए पत्रकार के हितो में प्रयासरत प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा द्वारा आयोजित इस आयोजन में आप अवश्य पधारे व अपने अधिकारो की रक्षा हेतु संगठन को मजबूती प्रदान करे। अवश्य पधारे

ये भी पढ़े – बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच सिंगोली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment