ज्वाइंट सेक्रेटरी भारत सरकार दिल्ली श्री गोपाल ने किया कपास फसल का निरीक्षण
खण्डवा – खण्डवा जिले के पुनासा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में आज ज्वाइंट सेक्रेटरी भारत सरकार दिल्ली श्री असित गोपाल द्वारा कपास फसल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम दौलतपुरा के किसान रामपाल, ग्राम सुलगांव के किसान राहुल एवं ग्राम मोरघडी के किसान कड़वा के खेतों का भ्रमण किया और किसानों से चर्चा की। चर्चा के दौरान कृषकों द्वारा बताया गया कि भारतीय कपास निगम खण्डवा कपास फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी देरी से प्रांरभ करती है। जब तक किसान कपास फसल की आधे से अधिक की चुनाई कर विक्रय कर देते हैं। इससे किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ नही मिल पाता है। किसानों ने कहा कि भारतीय कपास निगम खण्डवा द्वारा कपास फसल की खरीदी अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में प्रांरभ होनी चाहिए। भारतीय कपास निगम खण्डवा द्वारा खरीदी के जो मानक बनाये हैं उनको इस प्रकार परिवर्तन किया जाये, जिससे ज्यादा से ज्यादा कृषकों को लाभ मिल सकें।
किसानों ने बताया कि बी.टी. कपास के बीजों की उपलब्धता प्रायवेट कंपनियों पर निर्भर है। जिसका फायदा कंपनियां उठाती हैं। कंपनियों द्वारा एक ही समय में जिले की मांग अनुसार बीज उपलब्ध कराया जाना चाहिए। बी.टी. कपास बीज उत्पादन कार्यक्रम कराया जावे ताकि किसानो को समय पर आसानी से बीज उपलब्ध हो सकें। पिंक बॉल वर्म कीट प्रतिरोधक बी.टी. कपास की बीजों की उपलब्धता कराई जाये।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुनासा श्री शिवम प्रजापति, उप संचालक कृषि श्री के.सी. वास्केल, कपास अनुसंधान केन्द्र खण्डवा के वैज्ञानिक श्री डी.के. श्रीवास्तव, जिला विपणन अधिकारी श्री रोहित श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकरी व किसान भाई उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – ग्राम पंचायत मोरटक्का माफी के माल बेड़ी बस्ती मे पानी के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण रहवासी।