संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं संभाग इंदौर डॉ. गुप्ता ने एन.आर.सी. खालवा का किया निरीक्षण
खण्डवा – संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं संभाग इन्दौर डॉ. शरद गुप्ता ने मंगलवार को पोषण पुनर्वास केन्द्र खालवा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एन.आर.सी. प्रभारी डॉ. राकेश खेड़ेकर को भर्ती मरीजों का नियमित रुप से प्रोटोकॉल अनुसार उपचार करने के निर्देश दिए। भर्ती बच्चों के माता-पिता से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में भी जानकारी ली। ऐसे अभिभावक जो अपने कुपोषित बच्चों को किसी कारण से एन.आर.सी. में भर्ती नहीं कर रहे है उन्हें समझाइश देने व जागरुक करने के उद्देश्य से सेक्टर मेडिकल ऑफिसर व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की टीम बनाई जायें। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. गुप्ता ने जिला अस्पताल खंडवा के पोषण पुनर्वास केन्द्र का भी निरीक्षण किया व जिला अस्पताल में भर्ती कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. संजू दीक्षित, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार व मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह मौजूद थे।
ये भी पढ़े – खण्डवा लोकसभा सीट के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिला 18 अप्रैल से प्रारंभ