जाजू कन्या महाविद्यालय द्वारा आरोग्य औषधि-वाटिका में 40 औषधीय प्रजातियों के 100 पौधे स्थापित किए।

जाजू कन्या महाविद्यालय द्वारा आरोग्य औषधि-वाटिका में 40 औषधीय प्रजातियों के 100 पौधे स्थापित किए।

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

जाजू कन्या महाविद्यालय द्वारा आरोग्य औषधि-वाटिका में 40 औषधीय प्रजातियों के 100 पौधे स्थापित किए।

वानस्पतिक औषधियों का प्रयोग भारतीय ज्ञान परम्परा के अनुकूल है – विधायक परिहार

जाजु कन्या महाविद्यालय द्वारा नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार के आतिथ्य में रावण रूण्डी स्थित मुक्तिधाम में शासकीय जाजू कन्या के छात्राओं के साथ औषधीय वाटिका का शुभारम्भ किया गया। विधायक ने औषधियों के इन पौधों के रौपे जाने के बाद इनके संरक्षण एवं संर्वद्धन में अपने सहयोग का विष्वास दिलाया, साथ ही नीमच नगरवासियों से भी आह्वान किया कि वे जल-संरक्षण, मृदा-संरक्षण और प्लास्टिक दुरूपयोग की ओर ध्यान दें और स्वस्थ पर्यावरण निर्माण में अपना योगदान दें।
वाटिका स्थापना कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा मुक्तिधाम परिसर में स्थित माताजी एवं भेरूजी की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में स्वागत भाषण में महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष एवं मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष विजय बाफना ने मुक्तिधाम परिसर के सौंदर्यीकरण की विकासयात्रा बताते हुए औषधि वाटिका स्थापना के नवाचार के अपने संकल्प एवं प्रतिबद्धता को व्यक्त किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय इको क्लब प्रभारी डॉ0 साधना सेवक ने इस वाटिका में स्थापित किये जाने वाले औषधीय पौधों की उपयोगिता पर प्रकाष डालते हुए बताया कि इंसुलिन, अंजन, गधा पलाष, काली एवं धोली मूसली, आवंला, बहेड़ा, हरड़, गूगल, हठजोड़, पत्थरचट्टा, रती आदि सहित 40 औषधीय प्रजातियों के पौधे आज रौपे जा रहे है।
विषिष्ट अतिथि कलेक्टर दिनेश जैन ने पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने हेतु औषधीय पौधारोपण के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रषंसा करते हुए इस तरह के कार्य को करने हेतु संस्थाओं को प्रेरित किया।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि औषधीय पौधों का प्रयोग बिना किसी साइड इफेक्ट के हमें स्वस्थ रखता है। नगर पालिका अध्यक्ष ने इस पुनीत कार्य में नगरपालिका द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आष्वासन दिया।
कार्यक्रम में अतिथि एस.डी.एम.डॉ ममता खेड़े, संतोष चौपड़ा, योगेश जैन, राकेश किलोरिया, मनीष चौरसिया ने भी इस नवाचार को सराहा।
कार्यक्रम पश्चात् मुक्तिधाम परिसर में चालीस प्रजातियों के लगभग 100 पौधे रौपे गए। कार्यक्रम में संकल्प मित्र पर्यावरण संस्था, नगर समस्या एवं सुझाव गु्रप, भूतपूर्व सैनिक संगठन, मुक्तिधाम समिति, महाविद्यालय परिवार एवं छात्राऐं बड़ी संख्या में उपस्थित थे, सभी ने इस नवाचार युक्त पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की। पौधे की प्रजातियों को चुनने एवं संग्रहण में महाविद्यालय की रासेयो अधिकारी डॉ.प्रियंका ढलवानी की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ बीना चौधरी एवं आभार प्राचार्य डॉ एन.के.डबकरा द्वारा किया गया।

ALSO READ -  मुख्यमंत्री श्री यादव को ज्ञापन देकर श्री मंडवारीया ओम शांति ने शहर विकास एवं शिवना शुद्धीकरण की मांग की गई

ये भी पढ़े – महाविद्यालय जीरन में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम लक्ष्मी माली दूसरा स्थान विजयलक्ष्मी शर्मा ने और तीसरे स्थान पर वैदिक जाट रही।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *