जैन सोशल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर ने निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ ली
देश हित में मतदान करना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य -अध्यक्ष अशोक झेलावत
मंदसौर। जैन सोशल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर द्वारा अग्रसेन मांगलिक भवन पर मतदान के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे ग्रुप अध्यक्ष अशोक झेलावत ने कहा मतदान के प्रति जागरूकता लाना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। साथ ही मतदाताओं को जागरूक रहने और 13 मई को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित किया, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए। हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है।
आपने कहा कि युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है।
इस अवसर पर सचिव गौरव मित्तल ने कहा हमें वोट डालने का अधिकार है जिसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।
संयोजक विमल पामेचा ने कहा अपने अंदर की आवाज सुनकर और उन लोगों के विचारों का प्रतिनिधित्व करके दुनिया में बदलाव लाना महत्वपूर्ण है। यदि आप बदलाव लाना चाहते हैं तो मतदान एक बेहतरीन तरीका है। चुनाव में मतदान करने से नागरिकों को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि देश को बेहतर अधिकार और सुरक्षा प्रदान की जाती है।
सरक्षक वीरेंद्र मारू ने कहा मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है जो हमारे देश के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।
जैन सोशल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर ने मंदसौर संसदीय क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है।
ये भी पढ़े – नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ के साथ जनसम्पर्क किया