जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर नीमच ने आवरी माता जी मन्दिर पर लकवाग्रस्त रोगियों को गर्म ऊनी कंबल वितरण किए

जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर नीमच ने आवरी माता जी मन्दिर पर लकवाग्रस्त रोगियों को गर्म ऊनी कंबल वितरण किए

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर नीमच ने आवरी माता जी मन्दिर पर लकवाग्रस्त रोगियों को गर्म ऊनी कंबल वितरण किए

चीताखेड़ा - जैन सोशल ग्रुप क्लासिक नीमच के पदाधिकारियों की  एकदम हर समय पैनी निगाह हर दिन दुखियों को उनकी पीड़ाएं हरने के लिए खोजती रहती है। भूखे को भोजन,प्यासे को पानी और हर मौसम में मौसमी वस्तुओं चाहें बरसात में भीगते हुए को बरशादी,ठंड में ठिठुरते हुए को गर्म ऊनी कपड़े,कंबल आदि हर पीड़ा से पीड़ितों की सेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाले वरदान बनकर मानव सेवा के लिए तत्पर नीमच के जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर के सभी पदाधिकारी धरती के भगवान तो नहीं पर भगवान से भी कम नहीं है। 
    शनिवार को जैन सोशल ग्रुप क्लासिक नीमच के पदाधिकारियों की नजरे दिन दुखियों को खोजते हुए 20 किलोमीटर दूरी पर चीताखेड़ा के पास स्थित आरोग्य देवी महामाया आवरी माताजी के अलौकिक दिव्य दरबार रात्रि को पहुंचे । जैन सोशल ग्रुप क्लासिक नीमच अध्यक्ष पारस सोनी ने अपना जन्मदिन दिन दुखियों का दुःख दर्द बांटकर मनाया। जहां मां के शरण में लाईलाज असाध्य रोगों से लकवाग्रस्त रोगियों को कड़ाके की ठंड से ठिठुरते देख उनके दुःख के सहभागी बनते हुए सभी को गर्म ऊनी कंबल ओढ़ाएं। लकवा रोग से ग्रसित रोगियों को गर्म ऊनी कंबल मिलते ही चेहरों पर मुस्कान खिल उठीं। 
     उल्लेखनीय है कि शनिवार को रात्रि 9 :30 बजे जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर नीमच के अध्यक्ष पारस सोनी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रोगियों को कंबल ओढ़ाया गया। इस मौके पर साथ आए एडवोकेट सुनील पटेल, अनिल विनायका, प्रदीप मेहता, राजेश मेहता, सुरेन्द्र डूंगरवाल,अनिल नागौरी सुनील मोड़ी, संजय कच्छारा,राजेश गांधी, पारस नागोरी ,मुकुल सोनी ,श्रीमती सुलोचना सोनी, श्रीमती आभा विनायका, श्रीमती पूर्वा सोनी आदि पदाधिकारियों ने पीड़ितों की मानव सेवा हेतु आवरी माताजी मंदिर पर रोगियों की सेवा करने का लक्ष्य बनाया और बड़ी संख्या में गर्म ऊनी वस्त्र कंबल आदि लेकर आए जहां मौजूद लकवा रोग से लकवाग्रस्त रोगियों को ठंड से निजात दिलाने हेतु आवरी माताजी मंदिर समिति ट्रस्ट अध्यक्ष मनसुख जैन, पत्रकार दशरथ माली, कारुलाल परमार , मांगीलाल रावत पदाधिकारियों की मौजूदगी में उपस्थित सभी रोगियों को गर्म ऊनी कंबल ओढ़ाएं गए। ठंड में ठिठुरते हुए रोगियों को कंबल मिलते ही चेहरों पर मुस्कान लौट आई। उपस्थित मंदिर समिति पदाधिकारियों ने जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर नीमच के पदाधिकारियों को दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया।

Shares
ALSO READ -  बाइक पर मादक पदार्थ की तस्करी, सुचना पर रतनगढ़ पुलिस ने पकड़ा, बड़ी मात्रा में अफीम जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *