जिला प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों की सुरक्षा को दिया महत्व किया हेलमेट वितरण

Shares

पत्रकार समाज को नई दिशा दिखाते हैं-विधायक दिलीप सिंह परिहार

जिला प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों की सुरक्षा को दिया महत्व किया हेलमेट वितरण

नीमच। जिला प्रेस क्लब नीमच रजिस्टर्ड का शपथ ग्रहण समारोह,कार्ड और हेलमेट वितरण कार्यक्रम शनिवार को स्थानीय अटल बिहारी वाजपेई सभागृह टाउन हॉल नीमच पर आयोजित किया गया जो नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, जिला कलेक्टर दिनेश जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत ,माला, दुपट्टाओड़ा कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का शाल व स्मृति चिन्ह और हेलमेट प्रदान कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रेस क्लब के जिले भर के सक्रिय सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि पत्रकार समाज के साथ शासन ,प्रशासन और हम नेताओं को भी नई दिशा प्रदान करते हैं। कहीं हमारी कोई गलती होती है तो उसे भी पत्रकार उजागर कर उसे सुधारने का मार्ग दिखाते हैं। वर्तमान समय में पत्रकारिता का कार्य एक चुनौती पूर्ण कार्य है। पत्रकार समाज के साथ-साथ राष्ट्र के उत्थान में भी महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है। समाज के वंचित लोगों की आवाज शासन तक पहुंचा कर उनकी मदद करता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता का कार्य और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है, पत्रकार को उसके कार्य में कई बार बुराई भी मोल लेना पड़ती है। श्री पाटीदार ने कहा कि पत्रकारिता व राजनीति का क्षेत्र एक पर्याय है। जिसमें चुनौतियों का भी सामना समय-समय पर करना पड़ता है पत्रकारों व राजनेता पर अनेक बार आरोप लगते रहते हैं और उसके कारण उन्हें अनेक परेशानियां भी उठाना पड़ती है। कार्यक्रम को नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति का क्षेत्र बड़ा ही कठिन है और वैसा ही पत्रकारिता का क्षेत्र भी है हमें समाज व शहर के हित में अच्छा कार्य करना चाहिए और अच्छे कार्य में अनेक परेशानियां वह चुनौतियां आती है जिसका सामना करना होता है हमें हमेशा सही सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष राहुल जैन ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्य की जानकारी देते हुए उसके लिए सहयोग प्रदान करने के लिए सभी पत्रकारो को धन्यवाद दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष विष्णु मीणा ने उनको दिए गए दायित्व के निर्वहन के लिए भरोसा जताते हुए अपेक्षा पर खडा उतरने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने कहा कि निर्वाचन में कोर कमेटी द्वारा जोरवेया अपनाया गया उससे पत्रकार मित्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा,इसलिए निर्णय लेते हुए जिला कोर कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग करने की घोषणा की। जिला प्रेस क्लब सचिव राजेश लक्षकार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब पत्रकार बनना थोड़ा मुश्किल था लेकिन आज पत्रकार आसानी से ब
बन जाते हैं, मुश्किल है तो पत्रकारिता के मूल्यों को जीवित रखना। पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते समय पत्रकारों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है खासकर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की बड़ी समस्याएं हैं। इन समस्याओं को निराकरण करने के लिए पत्रकारों के संगठन बनते हैं जिला प्रेस क्लब नीमच जिले का रजिस्टर्ड प्रेस क्लब है जिसका मूल उद्देश्य पत्रकारों के हितों की रक्षा करना है।

पूर्व मंत्री व कलेक्टर ने की सराहना-
शपथ विधि समारोह के कार्यक्रम के प्रथम चरण में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन पहुंचकर सभी नवनिर्वाचित प्रदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और हेलमेट वितरण कार्य का शुभारंभ करते हुए पत्रकारों को जिला प्रेस क्लब द्वारा हेलमेट वितरित करने के कार्य की सराहना करते हुए कहा यह कार्य निश्चित ही समाज के लिए प्रेरणादाई है पत्रकार मित्र रात दिन गांव और शहर में भ्रमण करते हैं जिसके कारण उन्हें इसकी आवश्यकता ज्यादा रहती है यह कार्य सराहनीय है।
नवीन कार्यकारीणी ने ली शपथ-
नीमच जिला प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विष्णु मीणा, सचिव राजेश लक्षकार, उपाध्यक्ष राकेश मालवीय, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी ,सह सचिव बी एल दमानी और कार्यकारिणी सदस्य भानुप्रिया बैरागी, महावीर चौधरी ने शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम का संचालन कन्हैया सीहल द्वारा किया गया वह अंत में आभार कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिले के पत्रकार के साथ नीमच के गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन स्नेह भोज, हेलमेट वितरण के साथ हुआ,साथ ही सदस्यों को पेन और डायरी भी वितरित किये गए। ‌

ये भी पढ़े – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment