खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, तहसीलदार के साथ किया खाद्य संस्थाओ का निरीक्षण
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेशार्नुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मल्हारगढ़ क्षेत्र में तहसीलदार ब्रजेश मालवीय और राहुल डाबर के साथ खाद्य संस्थाओंं का निरीक्षण किया गया एवं सेम्पल जब्त किये गये।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते कलेक्टर के निर्देश पर मल्हारगढ़ क्षेत्र में तहसीलदार ब्रजेश मालवीय और राहुल डाबर के साथ दिनांक 23 अप्रैल बुधवार को मिनाक्षी होटल पिपलियामंडी से लस्सी और बटर मिल्क, पटेल सा. होटल से मावा, एम.पी. होटल से पनीर और बप्पू की होटल से सोयाबीन तेल के नमुने लिये गये। जो जांच वास्ते राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये । जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेंगी। सभी होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट संचालकों को उचित साफ – सफाई के साथ व्यवसाय करने के निर्देश दिये गये। गर्मी को ध्यान में रखते हुए मिल्क उत्पादों का उचित डीप फ्रीज में रख कर व्यवसाय करने के निर्देश दिये गये है। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
ये भी पढ़े – आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दे – विपिन जैन