श्री न्यायपति तोपवाले बालाजी मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा

Shares

श्री न्यायपति तोपवाले बालाजी मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा

मन्दसौर। धर्म जागरण एवं सनातन धर्म प्रेमियों के मन में धर्म के प्रति अलख जगाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया ध्वजा अभियान दीपावली के बाद पुनः शुरू हो चूका है। इसके चलते श्री न्यायपति तोपवाले बालाजी मंदिर कोर्ट परिसर पर ध्वजा का पूजन किया गया। हिंदूवादी भाजपा युवा नेता गौरव अग्रवाल के साथ धर्म प्रेमियों ने मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई। ध्वजा चढ़ाने के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद सभी ने बालाजी महाराज की आरती की। गौरव अग्रवाल ने बताया की गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर यह अभियान प्रारंभ किया गया था। हम सभी का यह उद्देश्य है की शहर में धार्मिक माहौल बने और सनातन धर्म की अलख सभी के मन में जगाएं। युवा पीढ़ी को धर्म से जोड़ना और उन्हें ध्वजा का महत्व समझना ताकि नई पीढ़ी भी अपने धर्म को समझ सके। यह अभियान सतत जारी रहेगा और हर मंगलवार शनिवार को बालाजी मंदिरों पर ध्वजा चढ़ाने के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और आरती होगी।

ये भी पढ़े – जिला कलेक्टर द्वारा विद्युत सप्लाई से संबंधित मुद्दो पर ली बैठक

Shares
ALSO READ -  लवजिहाद की घटना को लेकर मन्दसौर में दलित नेता ने घेरा एसपी ऑफिस
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment