मोरटक्का में चाकू बाजी से पिता पुत्री मां घायल होकर पहुंचे पुलिस चौकी
खंडवा जिला अंतर्गत पुलिस चौकी मोरटक्का घटना अनुसार ग्राम पंचायत मोरटक्का माफी के माल बेड़ी क्षेत्र से प्राप्त जानकारी अनुसार पुत्र और भतीजे ने पिता पर हमला कर घायल कर दिया वहीं मां तक को भी मारपीट ने से नहीं छोड़ा वही बीच बचाव करने आई कन्नू नमक 15 वर्षीय बालिका के हाथ पर चाकू मार दिया यह घटना प्रकाश चौहान के परिजनों के साथ घटित हुई प्रकाश चौहान के अनुसार दोपहर के लगभग 11:00 बजे वह अपने घर पर ही थे कि अचानक उनके पुत्र विक्की एवं भतीजे शाखा ने रुपयो पैसे की मांग करते हुए पिता प्रकाश एवं प्रकाश की पत्नी को पहले तो लात घुसो एवं लड़कियों से मारा-पीटा बात चाकू से गले पर हमला कर घायल कर दिया वही प्रकाश की बालिका के हाथ पर भी चाकू मार दिया उक्त जानकारी फरियादी प्रकाश चौहान ने देते हुए बताया कि मैं मोरटक्का पुलिस चौकी पर मामले की शिकायत को लेकर आया हूं वही जब हमारे प्रतिनिधि नै पुलिस चौकी पर घटना को लेकर चर्चा की तो एस आई श्री आशीष लाड नै बताया कि मामला पारिवारिक विवाद को लेकर है शासकीय अस्पताल मांधाता मैं मेडिकल परीक्षण के बाद ही आगामी कार्रवाई की जावेगी,
ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – क्षेत्रीय संचालक डॉ. पनिका ने जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का किया निरीक्षण