डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का सामाजिक समरसता का संदेश प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणादायक है – श्रीमती बैरागी
मंदसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मल्हारगढ़ द्वारा पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय पिपलिया मंडी में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती व्याख्या माला कार्यक्रम आयजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में परिषद जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ति बैरागी ने समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जीवन हम सभी को सामाजिक समरसता समानता का भाव हम सभी के लिए प्रेरणादायक है शिक्षा के साथ समाज में प्रेम यही हम सभी के लिए सीखने योग्य हैं। इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन दर्शन पर भाषण प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजेता प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन नरेंद्र पांडे ने किया तथा आभार श्रीमती उषा सोलंकी ने माना।
ये भी पढ़े – खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, तीन संस्थाओं से लिये सेम्पल