डीपीसी ने किया शालाओं का निरीक्षण, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को परखा
नीमच – राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के व्दारा चिन्हित शासकीय शालाओं में नर्सरी, केजी-1 एवं केजी-2 कक्षाओं को संचालित करने के निर्देश प्राप्त हुए है। इस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित संचालित करने के लिये डिप्टी कलेक्टर एवं डीपीसी श्रीमती किरण आंजना ने शालाओं में भवन की उपलब्धता एवं अन्य मापदण्डों की पूर्णता के परीक्षण हेतु चिन्हित शालाओं का निरीक्षण किया। उन्होने हाई स्कूल बघाना का निरीक्षण कर कक्षा 3 के बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच की गई तथा बच्चों के शैक्षणिक स्तर को परखा। मौजूदा शिक्षकगण को बच्चों के अन्य गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।
श्रीमती आंजना ने शासकीय हाई स्कूल धनेरियाकलां में कक्षाओं के संचालन हेतु आवश्यक कक्षों का निरीक्षण किया। बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत करने हेतु ग्रामीणों से सम्पर्क करने हेतु निर्देशित किया। शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल दारू में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया, मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता उचित नहीं पाये जाने पर समूह को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एपीसी श्री नरेश जोशी एवं बीआरसी श्री योगेश कण्डारा भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ने मुख्य मार्गो से हटाया अतिक्रमण