जिला सेन समाज की बैठक संपन्न

जिला सेन समाज की बैठक संपन्न

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

जिला सेन समाज की बैठक संपन्न

डिकैन – एक लंबे अरसे के बाद महामाया भादवा माता में सेन समाज के धर्मशाला निर्माण को लेकर एक बैठक जिला सेन समाज के तत्वाधान में 25 मार्च 2025 मंगलवार को दिन में श्री मालवीय बलाई धर्मशाला प्रांगण पर समारोह पूर्वक संपन्न हुई उपरोक्त बैठक में सेन समाज के अनेक वरिष्ठ महानुभाव समाज सेवी विशेष रूप से उपस्थित थे बैठक की अध्यक्षता जिला सेन समाज के अध्यक्ष श्री दीपक गेहलोत एडवोकेट ने की बैठक का श्री गणेश सभी अतिथियों द्वारा आराध्य देव सेन जी महाराज के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया पश्चात अतिथि सत्कार पुष्पमाला से कर परंपरा का निर्वाह किया गया बैठक में उपस्थित सभी सेन बंधुओ ने धर्मशाला जमीन खरीद कर बनाने के लिए अपने-अपने विचार रखें उपस्थित सभी सेन बंधुओं को संबोधित करते हुए जिला सेन समाज के जिला युवा अध्यक्ष एवं मार्गदर्शक ऊर्जावान श्री सोनू सेन कनावटी सरपंच महोदय ने कहा है कि आप सभी बंधुओं से मेरा एक ही निवेदन है कि सेन समाज की धर्मशाला बनाना है कि नहीं तो उपस्थित सभी महानुभावों ने हाथ खड़े करके सहमति दी की धर्मशाला का भव्य निर्माण हो तो सरपंच महोदय ने सबसे पहले भामाशाह के रूप में 111000 देने की घोषणा की तो तालियां बजाकर स्वागत किया इसी कड़ी में नीर्माण समीती के अध्यक्ष करण कुमार टाक ने भी 51000 देने कि घोषणा करी बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला सेन समाज के सेवाभावी अध्यक्ष श्री दीपक गेहलोत एडवोकेट ने संबोधित करते हुए कहा है कि आप सभी के विचार से यह तो स्पष्ट हो गया है कि धर्मशाला जमीन खरीद कर बनाना प्रस्ताव पास हो गया है साथ ही प्रतिघर से मिनिमम2100 रुपए लेना अनिवार्य रखा गया है साथ ही जिसकी जितनी सामर्थ है उतना ही उसके वहां से राशि तन और मन से लेवे ताकि माताजी के यहां भव्य निर्माण हो सके जिला अध्यक्ष ने सारे अधिकार निर्माण समिति को दैकर निर्माण कार्य प्रारंभ करने की अनुमति दे दी श्री गेहलोत ने कहा है कि जब से समाज के द्वारा अध्यक्ष पद का जिम्मा सोफा तभी से समाज की पहचान बनाने पर अग्रसर रहा हूं में ईमानदारी पूर्वक कार्य कर सबको साथ लेकर समाज के हित में कार्यरत हूं समाज का जो भी व्यक्ति मेरे पास आया उसका कार्य कर सहयोग किया है अपने निजी व्यस्तम समय में से समाज के लिए एवं राष्ट्र के लिए योगदान दिया है और पद पर र हु या नहीं रहूं तो भी समाज के लिए जैसी मेरे से सेवा होगी निरंत सेवा कार्य करता रहूंगा आपने कहा है कि युवा शक्ति से आग्रह है कि आधुनिक युग इंटरनेट मीडिया का है लेकिन युवाओं को ध्यान रखना होगा कि समाज सेवा इंटरनेट मीडिया पर नहीं जमीनी स्तर पर धरातल पर करके दिखाना होगा युवा शक्ति से आग्रह है कि कुरीतियों को खत्म करके एवं फिजूल खर्ची को रोक करके अपने पुरखों के संस्कारों को जीवित रखते हुए नई पीढ़ी को संवार ने एवं सकारात्मक वातावरण बनाने का कार्य करें ताकि समाज का हित हो सके श्री नंदकिशोर गेहलोत कंवरलाल सेन हांसपुर रमेश चंद्र भाटी कनेरा निर्माण समिति के अध्यक्ष करण कुमार टाक नीमच न्याय समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद्र राठौर नीमच पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद गेहलोद जिला युवा संगठन के अध्यक्ष सोनू सेन कनावटी जिला सचिव भरत सिसोदिया जिला कोषाध्यक्ष दीपक सोलंकी ओमप्रकाश राठौर (बाबू) लाला भाई सेन सरपंच जवासा सभी मंचासीन थे मुकेश गंगवाल मनीष तंवर दिनेश राठौर महेश सोनीगरा भेरूलाल सैन मुआदा पारस सेन थडोद दशरथ वन भेरू मनोहर ढाकनी शिवलाल सेन चुकनी राधेश्याम गेहलोत सभी तहसीलों के अध्यक्ष अनेक समाजसेवी एवं सेन समाज के बंधु अच्छी संख्या में उपस्थित थे बैठक का सफल संचालन प्रकाश सेन बोरदीया वाले ने किया आभार कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र देवड़ा ने माना अंत में सहभोज के साथ बेठक का समापन किया गया

ALSO READ -  स्वर्गीय संपत बाई धाकड़ की आठवीं पुण्यतिथि पर द्वितीय रक्तदान शिविर में 95 यूनिट रक्तदान हुआ।

ये भी पढ़े – भादवामाता में श्रद्धालुओं को मिलेगा शुद्ध पेयजल

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *