जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच दिनेश जैन ने अनावेदक पुरूषोत्‍तम को दिया आदेश

Shares

अब 3 माह तक सप्ताह में एक दिन करना होगा ये काम, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई,

नीमच। जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच दिनेश जैन व्‍दारा राज्‍य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत अनावेदक शोएब अगवान पिता मो.असलम निवासी रिसाला मस्जिद के पास नीमच थाना नीमच केंट को सदाचार बनाये रखने के लिए 3 माह तक सप्‍ताह में एक दिन (थाना प्रभारी व्‍दारा निश्चित दिन) थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।
इसी तरह अनावेदक पुरूषोत्‍तम पिता नारायणदास बैरागी निवासी मस्‍तानपुरा डीकेन थाना रतनगढ को सदाचार बनाये रखने के लिए 3 माह तक सप्‍ताह में एक दिन (थाना प्रभारी व्‍दारा निश्चित दिन) थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।

Shares
ALSO READ -  पुलिस चौकी भेसोदामण्डी थाना भानपुरा द्वारा 01 देशी पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment