हरियालो राजस्थान को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक

Shares

हरियालो राजस्थान को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक

पौधारोपण का कार्य प्राथमिकता और जिम्मेदारी से करें–जिला कलक्टर

प्रतापगढ़,5 अगस्त। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आगामी 7 अगस्त को राज्य में वृहद स्तर पर पौधे लगाए जाएंगे। इस हेतु जिले की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। उन्होंने बैठक में अब तक हुए पौधारोपण के बारे में पूछा और प्रत्येक विभाग से उन्हें आवंटित लक्ष्यों के अनुसार अब तक पौधारोपण में हुई प्रगति के बारे में भी पूछा।

जिला कलक्टर ने कहा कि पौधारोपण के पश्चात पौधों की जिओ टैगिंग और उत्तरजीविता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी फील्ड में जाकर यह सुनिश्चित करें कि पौधारोपण को लेकर सभी कार्य निर्देशानुसार और नियमानुसार संपादित हो। बैठक में उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत, अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद परसराम, जिला रसद अधिकारी विनय शर्मा, सीएमएचओ डॉ. जीवराज मीणा, पीएमओ डॉ. ओ पी दायमा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित है।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – खेल मैदान से अतिक्रमण हटाकर विद्यालय को सौंपा कब्जा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment