नीमच के थाना कैंट क्षेत्र में रात्रि में घर की राह भटके 14 वर्षीय बालक को डायल 100 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया

नीमच के थाना कैंट क्षेत्र में रात्रि में घर की राह भटके 14 वर्षीय बालक को डायल 100 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया

नीमच

Shares

नीमच के थाना कैंट क्षेत्र में रात्रि में घर की राह भटके 14 वर्षीय बालक को डायल 100 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया

नीमच के थाना कैंट क्षेत्र में एक 14 साल का बालक मिला है, जो अपने घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 28-11-2024 को रात्रि 11:08 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कैंट थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक श्री पाल सिंह पायलेट नन्द किशोर अमराजा ने बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक के परिजन की तलाश शुरू की। पटेल प्लाजा के पास परिजन के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत बालक को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया । बालक गौरव पिता राजा राम पानिया को घर लाकर सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112/100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक मानसिक रूप से कमजोर है, जो घर से निकल कर रास्ता भटक गया था।

ये भी पढ़े – विधायक सखलेचा ने छात्राओं को साइकिल वितरण कर, बोले- छात्र जीवन अपने जीवनकाल का स्वर्णिम समय होता

Shares
ALSO READ -  कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई सावित्रीबाई फुले जी की पुण्यतिथि
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *