आस्था और भक्ति का मां बिजासन के दरबार में हो रहा डांडिया रास,,,भक्तों की लग रही भीड़,,परिसर में लगी इको फ्रेंडली मूर्ति,
सिंगोली, वार्ड 2 नगर परिषद परिसर पर आस्था और भक्ति का डांडिया रास मां बिजासन माता के पंडाल में भक्तो द्वारा किया जा रहा हे ,,,नगर परिषद परिसर पर पिछले 10 वर्षों से मां बिजासन गरबा समिति के सदस्य मिट्टी से बनि मूर्ति(इको फ्रेंडली मूर्ति) बंगाल के कलाकारों से बनवाकर कोटा से प्रतिवर्ष लाकर स्थापना करते हे जिससे कि जल में प्रवाहित करने पर उसमें रहने वाले जीव जंतुओं को कोई नुकसान ना हो और जल भी स्वच्छ रहे ,,,रात्रि 8 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होकर देर रात्रि तक डांडिया रास से भक्त माता की आराधना कर रहे हे ,,गरबे की रमजट देखने के लिए नगर के साथ ही आसपास के ग्रामीण अंचल से जनता देखने आ रही हे टेंट ओर लाइट डेकोरेशन की बेहतरीन व्यवस्था भक्तों के लिए परिसर में की गई हे और जनता कार्यक्रम का आनंद ले रही हे पूरे नगर की महिलाएं यहां गरबा खेलने आ रही हे समिति सदस्य मुकेश माहेश्वरी,नरेंद्र जायसवाल,अक्षत मूणत,राहुल धाकड़,प्रशांत पालीवाल,हेमंत शर्मा,घनश्याम लबाना,टीनू पालीवाल,उमेश पालीवाल,सहित समिति के सदस्य मिलकर के 9 दिनों तक प्रति वर्ष माता रानी की अखंड ज्योत मां बिजासन माता मंदिर पर लगती हे