बासवाड़ा महानिरीक्षक पुलिस द्वारा ली गई बांसवाडा रेंज के पुलिस अधीक्षकों की क्राईम मीटिंग

Shares

बासवाड़ा महानिरीक्षक पुलिस द्वारा ली गई बांसवाडा रेंज के पुलिस अधीक्षकों की क्राईम मीटिंग

दिनांक 15.05.2024 को महानिरीक्षक पुलिस बांसवाडा रेंज बांसवाडा श्रीमती एस. परिमला द्वारा बांसवाडा सभांग के पुलिस अधीक्षकों की क्राईम मीटिंग प्रतापगढ जिला मुख्यालय पर ली गई मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास पुलिस अधीक्षक बांसवाडा हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक डुंगरपुर श्रीमती मोनिका सेन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतागपढ बनवारी लाल मीणा उपस्थित रहे प्रतागपढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महानिरीक्षक पुलिस बासंवाडा रेंज बांसवाडा द्वारा क्राईम मीटिंग लेकर अपराध तथा आपराधिक आकडों के सबंध में विस्तृत चर्चा की गयी उन्होनें आपराधिक गतिविधियों पर अकुंश लगाने एवं प्रोएक्टिव पुलिसिंग करने के सबंध में निर्देश दिये गये तथा 02 माह से अधिक पेण्डिंग पत्रावलियों के निस्तारण बाबत निर्देशित किया गया जिले के समस्त थानों पुलिस लाईन के भवनों की देखरेख व स्टोर में रखे सामान का निरीक्षण करने तथा नकारा एवं खराब उपकरणों को बदलने व मरम्मत करने बाबत निर्देशित किया गया महानिरीक्षक पुलिस द्वारा जिलों में अपराध के समस्त हैडवाइज समिक्षा कर कार्यवाही करने हेतु तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा मादक पदार्थों पर कार्यवाही करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान अधिकाधिक कार्यवाही हेतु तीनों पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया जिले में खुले नये थानों के भवनों व वाहनों के सबंध में प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने बाबत निर्देश दिए तथा प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – ग्राम पंचायत उढेल के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने दिया विकास अधिकारी दलोट को ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment